IND vs ENG: नए साल का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया अपने घर में इस साल की पहली सीरीज खेलने जा रही है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 22 जनवरी से कोलकाता में होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम में 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। शमी ने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई थी और तब से ही वह टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में होंगे। इस सीरीज में वैसे तो कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीदें अर्शदीप सिंह से होंगी जो 2022 में डेब्यू के बाद से टीम इंडिया के लिए लगातार T20I क्रिकेट खेल रहे हैं और अब टीम के प्रमुख गेंदबाज बन चुके हैं। पिछले 30 महीनों में अर्शदीप सिंह 60 T20I मैच खेल चुके हैं और 18.10 के औसत से 95 विकेट अपने नाम किए हैं। अर्शदीप के पास अब इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में कीर्तिमान रचने का शानदार मौका है।
अर्शदीप के नाम होगा बड़ा करिश्मा
दरअसल, अर्शदीप सिंह 2 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल की T20I क्रिकेट में डेढ़ साल से चली आ रही बादशाहत खत्म कर देंगे। चहल भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल के इस आंकड़े को पीछे छोड़ने के लिए अर्शदीप को सिर्फ 2 विकेट लेने की दरकार है। यही नहीं, अगर अर्शदीप इस सीरीज में कुल 5 विकेट ले लेते हैं, तो वह T20I क्रिकेट के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज इस ऐतिहासिक आंकड़ें को नहीं छू सका है। ऐसे में अर्शदीप के पास इस मुकाम पर पहुंचने का शानदार मौका होगा।
भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
- युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
- अर्शदीप सिंह- 95 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
- हार्दिक पांड्या- 89 विकेट
अगर अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप अगर सीरीज के पहले 2 मैचों में ही 5 विकेट झटक लेते हैं, तो वह T20I में सबसे तेज विकटों का सैकड़ा पूरा करने वाले ओवरऑल दुनिया के तीसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
T20I क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान (स्पिनर) - 53
- संदीप लामिछाने (स्पिनर) - 54
- वानिंदु हसरंगा (स्पिनर) - 63 मैच
- हारिस रऊफ (पेसर) - 71 मैच