Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 06:10 IST
उत्तर भारत के यूपी में मौसम बदल रहा है, बुंदेलखंड में तापमान बढ़ेगा, ठंड घटेगी। झांसी में 1 फरवरी को अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 14°C रहेगा। बारिश के आसार नहीं, हवा में नमी बनी रहेगी।
झांसी में साफ रहेगा आसमान
हाइलाइट्स
- झांसी में 1 फरवरी को तापमान 30°C तक पहुंच सकता है
- बुंदेलखंड में ठंड घटेगी, तापमान बढ़ेगा
- बारिश के आसार नहीं, हवा में नमी बनी रहेगी
झांसीछ उत्तर भारत समेत यूपी के कई जिलों में मौसम के बदलाव का लगातार संकेत मिल रहे हैं. फरवरी महीने में 2 पश्चिमी विक्षोभ के अलावा बंगाल की खाड़ी में भी हलचल दिखाई दे रही है. लेकिन, बुंदेलखंड इससे अछूता रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. अच्छी धूप निकलेगी. इससे तापमान में वृद्धि होगा. दिन के साथ ही रात का भी तापमान बढ़ेगा.
बढ़ेगा तापमान, घटेगी ठंड
झांसी में 1 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश के कोई आसार नहीं है. लेकिन, हवा में ह्यूमिडिटी बनी रहेगी. हवा में 82 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी रह सकती है. 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रहेगी. भरारी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में वह किसान जो सब्जी की खेती करते हैं वह अपनी फसल को पॉलीथिन से ढककर रखें. इस समय निराई भी किया जा सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
इसके साथ ही बुंदेलखंड के अन्य ज़िलों में भी मौसम में नमी बनी रहेगी. 31 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बांदा सबसे गर्म जिला रहेगा. इसके साथ ही जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट में भी दिन भर गर्मी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अब सर्दियों का वापस लौटना लगभग नामुमकिन है. कुछ जगहों पर रात में हल्की ठंड पड़ सकती है. इसकी वजह से तबियत बिगड़ सकती है. खाने पीने का विशेष ध्यान दें. सर्द गर्म की वजह से कई बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है. अगर कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Location :
Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 06:10 IST
Jhansi Weather: गर्म कपड़ों को पैक करने का आ गया समय, लगातार बढ़ेगा तापमान