Last Updated:January 12, 2025, 11:31 IST
Maha Kumbh 2025 Special Train: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कटनी-मानिकपुर और रीवा-मानिकपुर के बीच अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. यह ट्रेनें जनवरी से फरवरी तक विभिन्न तिथियों पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को आसानी से यात्रा...और पढ़ें
रीवा. रेल प्रशासन द्वारा आगामी महाकुंभ मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में कटनी-मानिकपुर-कटनी और रीवा-मानिकपुर-रीवा के मध्य अनारक्षित मेला में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
कटनी- मानिकपुर-कटनी
गाड़ी संख्या 09015 कटनी-मानिकपुर अनारक्षित मेला विशेष
ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 यात्रा), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 यात्रा), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) कटनी स्टेशन से प्रातः 05:40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12:15 बजे मानिकपुर स्टेशन प्रस्थान. (कुल 16 यात्रा)
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 मानिकपुर-कटनी अनारक्षित मेला विशेष
ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 यात्रा), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 यात्रा), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) ), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) मानिकपुर स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 8:50 बजे कटनी से स्टेशन प्रस्थान करेगी. (कुल 16 यात्रा).
स्टॉपेज होंगे यहां:-
मार्ग में यह गाड़ी दिशाओं में पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, ऊँचेहरा, लगरगवां, झुनझुना, सगमा, जैतवार, खुटहा, चितहरा, मंझगवां, टिकरिया, मारकुंडी, बारामाफी एवं बांसबांसाहाड़ पर उद्यमियों की सूची है.
रीवा-मानिकपुर-रीवा:
गाड़ी संख्या 08248 रीवा-मानिकपुर अनारक्षित मेला विशेष
ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 यात्रा), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 यात्रा), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) रीवा स्टेशन से प्रातः 06:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन प्रातः 10:15 बजे मानिकपुर स्टेशन से प्रस्थान. (कुल 16 यात्रा)
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08247 मानिकपुर-रीवा अनारक्षित मेला विशेष
ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 यात्रा), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 यात्रा), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) ), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 यात्रा) मानिकपुर स्टेशन से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 2:30 बजे रीवा स्टेशन प्रस्थान. (कुल 16 यात्रा)
स्टॉपेज होगा यहां:-
मार्ग में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में तुर्की रोड, बघाई रोड, हिनौता रामबन, कैमा, जैतवार एवं मंझगवां पर रुकेगी.