Last Updated:January 20, 2025, 14:28 IST
Mahakumbh Mela 2025: अयोध्या में महाकुंभ के कारण उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से राम मंदिर निर्माण प्रभावित. 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन से सुरक्षा व्यवस्था प्राथमिकता। 8 फरवरी के बाद निर्माण कार्य में तेजी की उम्मीद.
हाइलाइट्स
- महाकुंभ के कारण अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
- रोजाना 2 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं
- भीड़ के कारण राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक सोमवार से अयोध्या में शुरू हो गई. बैठक शुरू होने से पहले राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि महाकुंभ स्नान के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. हालांकि महाकुंभ स्नान करने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. 2 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन राम लला का दर्शन कर रहे हैं. लिहाजा श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है.
मीडिया से बात करते हुए नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि महाकुंभ में स्नान और श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की वजह से कुछ कार्य रोके भी गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. 8 फरवरी के बाद से राम मंदिर निर्माण कार्य में दोबारा गति आने की उम्मीद हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है.
यह भी पढ़ें: मैं 1971 से आ रहा हूं, इस बार का महाकुंभ अद्भुत है… अखिलेश यादव को इस संत ने दिखाया आईना
15 जनवरी से ही अयोध्या पहुंच रही भारी भीड़
गौरतलब है कि मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के रामनगरी पहुंचने की वजह से पूरा शाह चोक हो गया था. शहर में कई किलोमीटर जाम लग गए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से कार और बाइक की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 14:28 IST
Mahakumbh ने बढ़ायी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़, रोजाना पहुंच रहे इतने लोग