Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 09:00 IST
MP AQI Update Today: देशभर में अमरीकी अरबपति के भारत की खराब हवा को लेकर दिए बयान के बाद चर्चा का बयान गर्म है. इसी बीच एमपी में बहुत दिनों बाद 94 का AQI दर्ज किया गया है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध...और पढ़ें
एमपी की हवा में दिखा सुधार.
हाइलाइट्स
- एमपी में AQI 94 दर्ज किया गया।
- भोपाल का AQI 94 और इंदौर का 99 पर पहुंचा।
- ग्वालियर का AQI 116, सबसे प्रदूषित शहर।
भोपाल. देशभर में और सोशल मीडिया की दुनिया में अमरीकी अरबपति का भारत की खराब हवा को लेकर बड़ा बयान आया, जिसके बाद हर तरफ प्रदूषण को लेकर बातें गंभीर हुई हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश में हवा का हाल सुधर रहा है. देश-प्रदेशभर में आज प्रदूषण के लेवल में कमी दर्ज की गई थी, जिसके बाद Air Quality Index में भारी सुधार आया है. इसी बीच आज प्रदेश का AQI 94 दर्ज किया गया है.
एमपी में शुक्रवार (7 फरवरी) को सुबह राजधानी भोपाल का AQI लेवल 94 दर्ज किया गया. खराब हवा के मामले में देश के सबसे साफ शहर इंदौर के हाल भी बिगड़े थे पर अब सुधर गए है. यहां अब AQI 99 के स्तर पर है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है पर आज बात अलग थी. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता.
एमपी के महानगरों में AQI अचानक सुधरा
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के हवा की बात करें तो फरवरी के सातवें दिन ताजा आकड़ों के मुताबिक आज शुक्रवार (7 फरवरी) को सुबह राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 94 AQI दर्ज हुई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 99 पार दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 96 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में भी हवा सुधरी है और शहर की वायु गुणवत्ता 75 AQI है. इसके बाद मध्यप्रदेश का ग्वालियर सबसे प्रदूषित शहर है, जहां हवा के हाल AQI 116 के स्तर पर है. आप बाकीं शहरों की हवा का हाल भी मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट www.erc.mp.gov.in पर जाकर बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.
नई दिल्ली की बेकार हवा बरकरार
देश की राजधानी नई दिल्ली वो जगह है, जहां लोग सालभर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में से एक में सांस लेने को मजबूर होते हैं, वहा चुनावी बाजार में भी हवा मुद्दा नही रहा. इसी बीच देश की राजधानी में आज AQI 181 दर्ज हुआ. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज नई दिल्ली 42वें नंबर पर पहुंच गया है.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 09:00 IST
MP AQI : खुशखबरी! महीनों बाद एमपी में 100 के अंदर पहुंचा इंडेक्स, प्रदूषण...