Last Updated:February 07, 2025, 11:16 IST
Mundan Sanskar Rituals: हिंदू धर्म में मुंडन संस्कार एक महत्वपूर्ण और पवित्र रिवाज है, जिसमें नवजात बच्चे के सिर के बाल मुंडे जाते हैं, लेकिन क्या आपके संस्कार के पीछे की वजह जानते हैं, चलिए जानते हैं मुंडन संस...और पढ़ें
मुंडन संस्कार की तस्वीर
Mundan Sanskar. हिंदू धर्म में किसी भी व्यक्ति के जन्म से मृत्यु तक 16 संस्कार होते हैं. इन संस्कारों की अपनी अपनी खूबी और रस्म के साथ अलग मान्यता हैे, जिसमें से एक मुंडन संस्कार होता है. मगर क्या आप जानते है ये संस्कार क्यों किया जाता है .क्या है इस संस्कार के पीछे का वजह. अगर नहीं तो देखें ये खास रिपोर्ट…
दरअसल, हिंदू धर्म में जन्म के बाद लड़का और लड़की दोनों का मुंडन संस्कार होता है, जिसे अलग-अलग समय पर किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार लड़के का मुंडन संस्कार सम संख्या के माह या साल में और लड़की का मुंडन संस्कार विषम संख्या के माह या साल में किया जाता है. पुजारी श्याम कुमार पांडे ने लोकल18 को बताया कि कहीं न कहीं लोग लोकाचार्य और मान्यता के अनुसार लड़के और लड़कियों का मुंडन संस्कार करते हैं, जो की अपने सुख सुविधा के अनुसार किया जाता है.
पवित्र करने के लिए होता है मुंडन संस्कार
आगे कहा कि शास्त्रों में मुंडन संस्कार के बारे में बताया गया है कि जन्म से पहले कोई शिशु जब गर्भ में रहता है. उसके बाद धरती पर आता है, तो उसके सिर पर रोम होते है, जिसे रोआं भी कहा जाता है. इसे बाल का दर्जा नहीं दिया जाता है, क्योंकि ये पूर्ण रूप से अशुद्ध और अपवित्र रहता है. इसको पवित्र करने के लिए मुंडन संस्कार किया जाता है. ये परंपरा सदियों से चलता आ रहा है.
आगे पुजारी श्याम कुमार पांडे ने कहा कि हिंदू धर्म में सभी संस्कारों के अपने अलग और खास महत्व होते हैं. सिर के बालों को इसीलिए हटाया जाता है, क्योंकि शरीर के मुख्य भाग में सिर आता है, जहां सबसे अधिक बालों की संख्या होती है. इस वजह से सिर के बालों का मुंडन किया जाता है, जिसके बाद आने वाले बाद पवित्र होते हैं.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 07, 2025, 11:16 IST