![पांच युवाओं की चिता...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 8 युवा दोस्त एक कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार को जयपुर के दूदू में हुए सड़क हादसे में सभी की मौत हो गई। मृतकों के शवों का शुक्रवार को पैतृक गांव बडलियास, फलासिया और मुकुंदपुरिया में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, बडलियास गांव के मोक्ष धाम में एक साथ 5 चिता जली, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।
सभी ने मौके पर ही तोड़ा दम
गुरुवार सुबह 8 दोस्त एक ईको कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे लेकिन बीच रास्ते में ही बस की टक्कर से कार सवार सभी दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दूदू उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शुक्रवार सुबह सभी मतृकों के शव मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उनके पैतृक गांव बडलियास, फलासिया व मुकंदपुरिया लाए गए। इनमें से पांच मृतक युवा दिनेश, नारायण, रविकांत, किशनलाल और मुकेश बडलियास गांव के रहने वाले थे। वहीं दो मृतक फलासिया और एक मृतक मुकुंदपुरिया गांव के रहने वाला था। इन सभी के शव पैतृक गांव लाए गए ओर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। एकाएक हुए हादसे के बाद जब बडलियास गांव के पांचों युवा दोस्तों के शव एक साथ पहुंचे तो सभी की आंखें नम हो गई। हजारों लोगों की मौजूदगी में मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बडलियास कस्बा रहा बंद
पांच युवाओं की मौत होने के कारण बडलियास कस्बा पूरी तरह बंद रहा। कस्बे वासियों ने बाजार बंद रखकर अंतिम संस्कार में भाग लिया। कस्बे में एक भी चूल्हा भी नहीं झला ।
कलेक्टर ने दी सांत्वना
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू बडलियास गांव के मोक्षधाम में पहुंचे जहां उन्होंने पांचों मतृकों की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद उनके परिवार वालों को सांत्वना दी। इस दौरान कलेक्टर ने राज्य सरकार की ओर से जल्द उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया।
(रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी)