Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 14:41 IST
पाली जिले के परशुराम कुंडधाम मंदिर में दो भालूओं के घूमने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे श्रद्धालु डर गए. वन विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है. आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
अचानक मंदिर में पहुंचे भालू
हाइलाइट्स
- पाली के परशुराम कुंडधाम मंदिर में दो भालू दिखे.
- श्रद्धालुओं ने भालूओं का वीडियो बनाया, जो वायरल हुआ.
- वन विभाग ने श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की.
पाली:- राजस्थान के पाली जिले में एक ऐसा मंदिर है, जो काफी ऐतिहासिक तो है ही, साथ ही यहां दूर-दूर से श्रद्धालुओं के दर्शन करने की भीड़ लगी रहती है. मगर इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालु उस वक्त डर गए, जब अचानक से उन्होंने दो भालू को यहां मंदिर परिसर में घूमते देखा. मंदिर परिसर में आए भालूओं को देख पहले तो श्रद्धालु डर गए कि कहीं वह उनपर अटैक न कर दे. मगर बाद में दोनों भालूओं को अठखेलियों करता देख श्रद्धालुओं ने उनका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि वन विभाग की मानें, तो उन्होंने श्रद्धालुओं से इस वीडियो के सामने आने के बाद सावधानी बरतने की अपील भी की है.
आधे घंटे तक घूमते रहे भालू
यह वीडियो पाली जिले में आने वाले परशुराम कुंडधाम मंदिर का है, जहां भालूओं के मूवमेंट के बाद श्रद्धालुओं ने उनका यह वीडियो बनाया. आधे घंटे तक भालू इस तरह से मंदिर में घूमते-फिरते नजर आए, जिनके वीडियो श्रद्धालुओं ने कहीं छिपकर बनाते दिखाई दिए. सादड़ी के परशुराम कुंडधाम मंदिर की धर्मशाला में दो भालूओं का मूवमेंट कैमरे में कैद हुई है. मंदिर में आए श्रद्धालु ने विचरण करते भालूओं का वीडियो बना लिया. एकाएक भालू देखकर श्रद्धालु मंदिर के हॉल में चले गए. करीब आधे घंटे तक भालू मंदिर परिसर में घूमते रहे.
गुजरात से आए श्रद्धालुओं ने बनाया वीडियो
गुजरात से मंदिर दर्शन करने आए मनोज भाई और उनके परिवार ने इन भालूओं को देखा. उन्होंने इस दौरान मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बनाए. दोनो भालूओं के सामने आने के बाद सादडी रेंज के वन सरंक्षक प्रमोद सिंह ने श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें:- ये है पहली क्लास में पढ़ने वाली 7 साल की छोटी किशोरी, हजारों भक्तों को सुनाएगी नानी बाई का मायरा
लेपर्ड और दो भालूओं का देखा मूवमेंट
इससे एक दिन पहले, राजसमंद के उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले ने भी अपने कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने एक लैपर्ड और दो भालूओं को देखा था. सादड़ी रेंज के वन अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
First Published :
February 07, 2025, 14:41 IST