Last Updated:February 07, 2025, 14:45 IST
गोरखपुर में एक होटल पर ग्रामीणों ने देहव्यापार का आरोप लगाकर उसकी घेराबंदी कर डाली. हालांकि, कोई बड़ी घटना होने से पहले ही पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति संभाल ली.
इन दिनों यूपी के गोरखपुर में पुलिस देहव्यापार के खिलाफ सख्त एक्शन लेते नजर आ रही है. जिन भी जगहों की शिकायत मिल रही है, वहां ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है. इसके तहत कई होटलों पर लगातार छापा मारा जा रहा है. गोरखपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई कर ऐसे होटलों और स्पा सेंटर्स पर रेड मार रही है.
इस बीच पुलिस को दक्षिणांचल के सिकरीगंज के बनकटी गांव के पास बने एक होटल में देहव्यापार की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने पहले हिन् होटल की घेराबंदी कर रखी थी. उन्हें शक था कि इस होटल में देहव्यापार किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने लाठी लेकर होटल का घेराव कर दिया था. लेकिन इससे पहले की ग्रामीण कोई एक्शन लेते, पुलिस मौके पर पहुंच गई और बड़ी घटना होने से पहले रोक लिया.
दिखते थे सिर्फ युवक-युवतियां
बनकटी गांव के बाहर कुछ दिनों पहले ही एक होटल खोला गया था. ग्रामीणों को अक्सर वहां युवक-युवती ही अंदर जाते नजर आते थे. इसे लेकर ग्रामीण कई दिनों से गुस्से में थे. उन्हें शक था कि होटल के अंदर गलत काम किया जा रहा है. ऐसे में आखिरकार ग्रामीणों ने लाठी लेकर होटल की घेराबंदी कर दी. इसी दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी, जिसके बाद मौके पर आकर पुलिस ने ग्रामीणों को रोक लिया.
पुलिस ने मारा छापा
मौके पर आने के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा. लेकिन अंदर किसी भी तरह के गलत काम किये जाने का सबूत नहीं मिला. इसके बाद सबने राहत की सांस ली. ग्रामीणों का कहना था कि होटल में लंबे समय से कई युवक-युवतियों को आते-जाते देखा जा रहा था. ऐसे में उन्होंने खुद ही वहां जाकर एक्शन लेने का फैसला किया. मामले को लेकर एसओ सिकरीगंज कमलेश कुमार ने बताया कि होटल में देहव्यापार का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. हालांकि, अभी भी जांच की जा रही है.
First Published :
February 07, 2025, 14:45 IST