Last Updated:February 07, 2025, 16:48 IST
Steven Smith 36th hundred: स्टीव स्मिथ कप्तान बनने के बाद और खूंखार हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस बैटर ने श्रीलंका दौरे पर लगातार दूसरा शतक ठोक दिया है.
![स्टीव स्मिथ ने ठोका 36वां शतक, द्रविड़ की बराबरी की, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा स्टीव स्मिथ ने ठोका 36वां शतक, द्रविड़ की बराबरी की, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/steve-smith-AP6-2025-02-08e37bc8e56a8e5418943d70f23f6753.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
AUS vs SL: स्टीव स्मिथ ने 36वां टेस्ट शतक ठोका. (AP)
नई दिल्ली. स्टीव स्मिथ कप्तान बनने के बाद और खूंखार हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस बैटर ने श्रीलंका दौरे पर लगातार दूसरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक के मामले में राहुल द्रविड़ और जो रूट की बराबरी कर ली है. स्टीव स्मिथ का यह 36वां टेस्ट शतक है. वे अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में पांचवें नंबर पर हैं.
स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 191 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया. स्मिथ का यह पिछले 5 टेस्ट में चौथा शतक है. उन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाए थे. सिडनी में वे 33 और 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद स्मिथ श्रीलंका पहुंचे और पहले ही टेस्ट मैच में 141 रन ठोक दिए. अब गॉल में ही खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
35 साल के स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 36 शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. सिर्फ रिकी पोंटिंग ही ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने स्मिथ से कम पारियों में 36 शतक लगाए हैं. पोंटिंग ने 200 और स्मिथ ने 206 पारियों में 36वां शतक लगाया है. इन दोनों के बाद कुमार संगकारा (210) और सचिन तेंदुलकर (218) का नंबर आता है.
स्टीव स्मिथ का यह बतौर कप्तान 17वां टेस्ट शतक है. वे टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ग्रीम स्मिथ, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग इस मामले में स्टीव स्मिथ से आगे हैं. ग्रीम स्मिथ ने बतौर कप्तान 25 शतक लगाए हैं. विराट कोहली इस मामले में 20 शतक के साथ दूसरे और रिकी पोंटिंग (19) तीसरे नंबर पर हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 16:48 IST