Last Updated:February 07, 2025, 11:19 IST
लॉरेन काये ने दुल्हन बन कर अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, लेकिन लोगों ने उनके साथी हाना को 10 साल का बच्चा समझ लिया और उन्हें ट्रोल किया. लेकिन लोगों के होश तब उड़े जब उन्हें यह पता चला कि असल में ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लोगों ने हाना को 10 साल का बच्चा समझा
- हाना 29 साल की महिला और काये की पत्नी हैं
- काये ने सोशल मीडिया पर सफाई दी
बेमेल शादी तो आपने बहुत सुनी होंगी. किसी को अलग अलग ऊंचाई की वजह से अजीब जोड़ा माना जाता है, तो किसी को अलग अलग रंग की वजह से, तो कभी साथी की उम्र में बहुत ज्यादा अंतर होने पर जोड़ी बेमेल लगती है. पर क्या हो कर किसी की शादी बेमेल तो लगे पर असल में हो ही ना? ऐसा ही कुछ अनुभव एक महिला के साथ हुआ. उसे उसे बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ता, जब लोगों ने उसके साथी की उसका जीवनसाथी नहीं कुछ और ही समझ लिया. शुरू में तो उसने नजरअंदाज किया लेकिन जल्दी ही उसे गलतफहमी दूर करने के लिए सफाई भी देने पड़ी.
जम कर किया गया ट्रोल
लॉरेन काये ने बीती गर्मियों में ही बड़े अरमानों के साथ हाना के साथ अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं. लेकिन लोगों ने दुल्हन को उसका साथी ना समझ कर उसकी मां ही समझ लिया. और उसे जम कर ट्रोल कर दिया. यहां तक कि कई लोगों ने उसे बच्चों से प्यार करने वाली विकृत मानसिकता वाली तक कह डाला.
साथी नहीं 10 साल का बच्चा
तस्वीरें देख लो यही समझते रहे कि हाना कोई परिपक्व शादीशुदा जोड़ीदार नहीं नहीं बल्कि 10 साल का बच्चा है. यहां तक कि जब वह अपने साथी के साथ बाजार जाती थी, वहां भी लोग इस जोड़े को मां बेटे की जोड़ी के तौर पर ही देखते थे. कई लोगों ने तो उससे यह तक कह डाला कि उसने अपने ही लड़के से शादी क्यों कर ली. तो वहीं कई लोगों ने जोड़े को खूब दुआएं भी दीं.
इस तस्वीर में दूल्हन के साथी की असलियत पहचानना मुश्किल है. (तस्वीर: Instagram)
एक वयस्क से की शादी
31 साल की काये ने ऐसे मैसेजेस को पगलपन ही करार दिया और लोगों को यह भी समझाने की कोशिश की कि उनका साथी अच्छा खास 29 साल का वयस्क है. शुरू में तो काये ने ऐसे मैसेज पर ध्यान नहीं दिया और नजरअंदाज ही किया. वहीं हाना ने बताया कि उसने खुद भी शुरू में इन बातों को नजरअंदाज ही किया था.
यह भी पढ़ें: क्या कहता है विज्ञान: गुस्से में लाल ही क्यों होता है आदमी, हरा नीला क्यों नहीं?
लेकिन कहानी में अलग सी बात ये थी जहां काये ने खुद दुल्हन के तौर पर शादी की, हाना कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी है.हाना खुद एक 29 साल की महिला है.और इतना ही नहीं काये की इस शादी से पहले भी रिलेशनशिप थी और उससे उसका 11 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है. और इसी वजह से यूके में नए जोड़े को आईवीएफ तकनीक से बच्चे पैदा करे की इजाजत नहीं मिली तो दोनों ने साइप्रस में आईवीएफ के जरिए बच्चा प्लान किया और अब लॉरेन एक साथ तीन बच्चों को पैदा करने वाली हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:19 IST
लोगों ने महिला के जीवनसाथी को बच्चा समझकर किया ट्रोल, पता चला सच तो उड़े होश!