Last Updated:February 07, 2025, 13:53 IST
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमले के बाद अब बेहतर हो रहे हैं. सबा पटौदी ने उनके लिए 'कुरान ख्वानी और सदका' किया. सैफ 'ज्वेल थीफ' के प्रमोशन इवेंट में फिट नजर आए.
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था.
- सबा पटौदी ने सैफ के लिए 'कुरान ख्वानी और सदका' किया.
- सैफ 'ज्वेल थीफ' के प्रमोशन इवेंट में फिट नजर आए.
मुंबई. सैफ अली खान पहले से बेहतर हो रहे हैं. हाल में उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन इवेंट में देखा गया. वह बिल्कुल फिट लग रहे थे. हालांकि लोगों ने उनके गर्दन पर लगे चोट के निशान को नोटिस किया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई है. इस बीच सैफ की बहनसबा पटौदी ने अपने भाई, भाभी करीना और उनके बच्चों तैमूर अली खान और जेह के लिए ‘कुरान ख्वानी और सदका’ किया. सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘कुरान ख्वानी और सदका’ की एक झलक शेयर की.
सबा पटौदी ने जो तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं, उसमें मदरसों से आए कुछ बच्चे दिख रहे हैं. सबा ने इसके कैप्शन बताया कि इस दौरान सैफ-करीना के बच्चे तैमूर और जेह भी मौजूद रहे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “विश्वास मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. भाई और परिवार, टिम और जेह और भाभी के लिए कुरान ख्वानी और सदका भी किया गया. वे हमेशा सुरक्षित रहें.”
सबा पटौदी ने दिखाई कुरान ख्वानी की झलक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के एक हमलावर ने उनके बांद्रा स्थित घर में सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसकर हमला किया था. इस हमले में सैफ घायल हो गए थे और ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला था. आरोपी से लड़ने की कोशिश में अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया गया था.
सैफ अली खान पर हुए थे 5 वार
सैफ अली खान पर चाकू के 5 वार किए गए, जिनमें से दो गंभीर थे क्योंकि वे उनकी रीढ़ के करीब लगे थे. यह घटना तब हुई थी जब आरोपी कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस गया और उनके घर के नौकर पर हमला कर दिया. फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया. 3 फरवरी को, चाकू से हमले के बाद घर लौटने पर सैफ पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए।
नेटफ्लिक्स इवेंट में दिखे सैफ अली खान
हाल ही में अभिनेता को नेटफ्लिक्स इवेंट के लिए मुंबई के जुहू इलाके में देखा गया. सैफ डेनिम शर्ट में शानदार और सहज दिख रहे थे और उन्होंने मूंछें भी रखी हुई थीं. सैफ की अपकमिंग स्ट्रीमिंग टाइटल ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए, इसमें वह जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 07, 2025, 13:53 IST
Saif Ali Khan: मौत के मुंह से बाल-बाल बचे भाई, तो बहन ने करवाई कुरान ख्वानी