Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 15:58 IST
Patna Multi Model Hub: सीएम नीतीश कुमार 21 फरवरी को पटना में बन रहे मल्टी मॉडल हब, सब-वे सहित कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जीपीओ गोलंबर के पास मौजूद मल्टी मॉडल हब का 73 करोड़ की लागत से इसका न...और पढ़ें
पटना का मल्टी मॉडल हब
हाइलाइट्स
- सीएम नीतीश 21 फरवरी को मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन करेंगे.
- 73 करोड़ की लागत से बना मल्टी मॉडल हब, 32 प्लेटफार्मों पर बसें खड़ी होंगी.
- अंडरग्राउंड सब-वे में 440 मीटर लंबी सुरंग, वातानुकूलित और ट्रैवलेटर सुविधा.
पटना. पटना के जीपीओ गोलंबर के पास स्थित मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही पटना जंक्शन और मल्टी मॉडल हब को जोड़ने वाली अंडरग्राउंड सबवे का काम भी अंतिम चरण में है. दोनों का काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टी मॉडल हब का लुक बेहद शानदार है. वहीं, सबवे के जरिए जीपीओ से पटना जंक्शन तक की दूरी तय की जा सकती है. यह पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगा. 21 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार मल्टी मॉडल हब, सबवे सहित कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
क्या है मल्टी मॉडल हब की खासियत
जीपीओ गोलंबर के पास मौजूद मल्टी मॉडल हब से सिटी में बसों का संचालन किया जायेगा. यहां एक साथ 32 प्लेटफार्मों पर बसें खड़ी होंगी. 73 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी मॉडलर हब चार एकड़ में बन रहा है. इस चार मंजिले भवन में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है. प्रथम तल पर 67, दूसरे तल पर 76 और तीसरे तल पर 76 कारों की पार्किंग की जा सकेगी. रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया गया है, जिसमें एक साथ 76 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. मल्टी मॉडल हब के ग्राउंड फ्लोर से बसों का संचालन होगा. यह मल्टी मॉडल हब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इमसें टिकट काउंटर, विश्रामगृह, पांच दुकानें, एक एटीएम की व्यवस्था है. उपरी तल पर जाने के लिए लिफ्ट और एक्सलेटर की भी सुविधा दी गई है.
अंतिम चरण में है अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण
मल्टी मॉडल हब और पटना जंक्शन को जोड़ने के लिए एक अंडरग्राउंड सब-वे यानी सुरंग का भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस सब-वे में घुसने और निकलने के तीन गेट बनाए गए हैं. पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी लेवल पार्किंग और तीसरा पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के पास है. 440 मीटर लंबे सब-वे में चार ट्रैवलेटर, दो एक्सलेटर और दो लिफ्ट भी लगे हैं. चारों ट्रैवलेटर की लंबाई 18, 30, 45 और 55 मीटर है. इन पर सिर्फ खड़े होकर ही आप बिना चले आगे की और बढ़ते चले जाएंगे. कुल 148 मीटर की दूरी बिना पैदल चले पुरी की जा सकेगी.
इससे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा मिलेगी. अक्सर इस तरह के ट्रैवलेटर बड़े-बड़े एयरपोर्ट पर देखने को मिलते हैं. यह सब-वे पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा. पटना जंक्शन से निकलकर सीधे लोग इस सब-वे के जरिए जमीन के नीचे से गुजरते हुए मल्टी मॉडल हब के पास पहुंच जाएंगे और फिर सीधे यहां से बस पकड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
First Published :
February 07, 2025, 15:58 IST