Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 07, 2025, 15:54 IST
Valentine Day 2025 Public Opinion: वैलेंटाइन डे पर लोग अलग-अलग प्लान बनाते हैं. दिल्ली की जनता से जब उनके प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिए.
वैलेंटाइन डे के प्लान पर क्या बोले लोग
हाइलाइट्स
- दिल्लीवासियों ने वैलेंटाइन डे पर दिए मजेदार जवाब.
- सुमित ने साउथ इंडिया घूमने का प्लान बताया.
- अभिमन्यु गर्लफ्रेंड को घर ले जाकर सरप्राइज देंगे.
Valentine Day 2025 Public Opinion: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इस वीक में पहला दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है, वहीं दूसरा दिन प्रपोज डे और आखिर में वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है. ऐसे करके कुल 7 दिनों तक अलग-अलग दिन के हिसाब से प्यार करने वाले लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं. इस वीक में प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए अलग-अलग प्लान भी बना रहे हैं. इन्हीं प्लान को लेकर दिल्ली के लोगों से बात की गई, तो दिल्लीवासियों ने काफी कुछ कहा.
वैलेंटाइन डे पर यहां पर घूमने का बताया प्लान
दिल्ली में रहने वाले सुमित नाम के लड़के कहा कि फरवरी महीने में काफी सर्दी रहती है. इस बार घूमने के लिए साउथ इंडिया जाने का प्लान बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हम खुद गोवा जा रहे हैं और सुझाव दिया किया कि जहां पर ज्यादा ठंड ना पड़े, वहां जाने का प्लान सबसे बेहतर होगा.
लोगों ने बताया ऐसे बिताएंगे वैलेंटाइन डे
दिल्ली के रहने वाले अभिमन्यु ने बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर ले जाकर सरप्राइज देंगे. वहीं कपल सौम्या और रितिक ने बताया कि वो इस बार वैलेंटाइन डे अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ ही मनाएंगे, क्योंकि इस बार उनकी 60वीं एनिवर्सरी है. उनका कहना था कि इस बार वैलेंटाइन डे पर यही प्लान होगा और वह इस बार अपने घर वालों के साथ ही वैलेंटाइन डे मनाना पसंद करेंगे. क्योंकि उनकी शादी को भी अब लगभग 8 साल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें – जाह्नवी-सारा से ज्यादा अमीर है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस…पति से 13 साल छोटी, नेटवर्थ जान हिल जाएगा दिमाग!
वहीं फैंसी और संदीप नाम के कपल ने बताया कि इस बार उनके लिए वैलेंटाइन डे काफी उदासी भरा दिन रहेगा, क्योंकि फैंसी की फ्लाइट उसी दिन दिल्ली से कहीं और की है. वह उस दिन दिल्ली से बाहर किसी जरूरी काम के लिए जा रही हैं.
First Published :
February 07, 2025, 15:54 IST