Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 18:21 IST
AMU quality contiguous successful hindi: पानी के बाहर तो चीजें दिखती रहती हैं तो उनके बारे में पता लगाना आसान होता है. पानी के भीतर क्या हो रहा है इसका पता लगाने के लिए स्मार्ट डिवाइस होनी चाहिए. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी.......और पढ़ें
![अलीगढ़ की AMU ने बना दी गजब डिवाइस, पानी के भीतर भी दुश्मन की खैर नहीं अलीगढ़ की AMU ने बना दी गजब डिवाइस, पानी के भीतर भी दुश्मन की खैर नहीं](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4962871_cropped_07022025_155614_img_20250207_153115_waterm_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एएमयू ने बनाई अंडरवाटर व्हीकल डिवाइस, जो खोज लेगी पानी के अंदर रखे विस्फोटक को
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर मे स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अंडर वाटर व्हीकल डिवाइस बनाई गई है. यह पानी के अंदर रखे विस्फोटक खोजेगी. डेढ़ महीने में यह डिवाइस तैयार हुई है. अब इसे रक्षा मंत्रालय को भेजने की तैयारी की जा रही है.
आपको बता दें कि इस डिवाइस की लागत आठ लाख रुपये आई है. हालांकि, बाजार में इस तरह की डिवाइस करोड़ों रुपये में बिकती है. विभाग के प्रो. सलीम अनवर खान की देखरेख में 14 विद्यार्थियों ने मिलकर यह डिवाइस बनाई है. डिवाइस कैमरे और सेंसर से लैस है. इसके जरिये पानी के अंदर किसी भी पदार्थ को देखा और उसे उठाया जा सकता है.
जानकारी देते हुए एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रो.सलीम अनवर खान ने बताया कि अंडर वाटर व्हीकल डिवाइस के जरिये न केवल समुद्र की निगरानी होगी, बल्कि पानी की गुणवत्ता की भी जांच की जा सकेगी. पानी जलचरों के लिए मुफीद है या नहीं, उसका तापमान कितना है इसकी जानकारी भी इस डिवाइस के जरिए मिलेगी. इससे यह भी पता चलेगा कि कहीं पड़ोसी देश पानी के अंदर से किसी उपकरण के जरिये देश की मुखबिरी तो नहीं कर रहे हैं. हाल ही में ओसनग्राफी इंस्टीट्यूट गोवा ने समुद्र की निगरानी के लिए सात करोड़ रुपये में मशीन खरीदी है.
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बनी डिवाइस को रक्षा मंत्रालय को भेजने की तैयारी है क्योंकि इस डिवाइस की लागत करीब आठ लाख रुपये आई है. इससे समुद्र की निगरानी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी टीम सिंगापुर में 14-17 मार्च तक होने वाले सिंगापुर ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल चेलैंज (एसएयूवीसी) प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. देश से 16 और यूपी से दो टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें एएमयू और आईआईटी कानपुर की टीम शामिल है.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 18:21 IST
अलीगढ़ की AMU ने बना दी गजब डिवाइस, पानी के भीतर भी दुश्मन की खैर नहीं