Last Updated:February 07, 2025, 15:53 IST
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव पर सवाल उठाए, जिस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी सवालों का जवाब दिया है. फडणवीस ने राहुल पर हार के डर से नया नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया.
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी ने उठाए थे महाराष्ट्र में अचानक वोटर बढ़ने पर सवाल.
- फडणवीस का जवाब, राहुल हार के डर से 'नया नरेटिव सेट' कर रहे हैं.
- वे केवल झूठी बातें बोलकर अपने मन को बहलाने का प्रयास करेंगे.
नागपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग को घेरा. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जवाब आया. फडणवीस ने कहा, चुनाव आयोग ने सभी सवालों का जवाब दिया हुआ है. राहुल गांधी पर हार के डर से ‘नया नरेटिव सेट’ कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद उनकी पार्टी का दिल्ली में नाम और निशान समाप्त होने वाला है. उस दिन क्या बोलना, कैसे एक नया नैरेटिव तैयार करना, वह उसी की तैयारी कर रहे हैं. उधर, चुनाव आयोग ने भी कहा कि वह राहुल गांधी के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, देखिए, वोटर कहां से आए, किसका नाम काटा गया, किसका जोड़ा गया. इसका सारा जवाब चुनाव आयोग ने दिया है, इसलिए अब अलग से जवाब देने की आवश्यकता नहीं है. राहुल गांधी एक प्रकार से कवर फायरिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का वजूद खत्म हो जाएगा. मैंने बार-बार कहा है कि राहुल गांधी को चिंतन करने की जरूरत है. लेकिन वे केवल झूठी बातें बोलकर अपने मन को बहलाने का प्रयास करेंगे. उन्हें हार पर चिंतन करने की जरूरत है.
एक ही चुटकुला बार-बार
फडणवीस ने सोशल मीडिया के जरिए भी राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, जब एक ही चुटकुला बार-बार सुनाया जाए, तो उस पर हंसा नहीं करते. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि वे इसका विस्तार से जवाब देंगे. कुछ सवाल पहले भी आए थे, जिनका 1800 पन्नों में चुनाव आयोग ने जवाब दिया था. साफ बताया था कि वोटर कैसे बढ़ गए. कहां और कैसे वोटर जोड़े गए.
महाराष्ट्र में 32 लाख वोटर कैसे जुड़ गए
इससे राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ 5 महीने में जोड़ दिए गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र में 32 लाख मतदाता जोड़े गए. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (5 महीने) के बीच 39 लाख मतदाता जोड़ दिए गए. मतलब, हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं जितनी आबादी महाराष्ट्र में 5 महीने में जोड़ दी गई. ऐसे में सवाल है, जोड़े गए ये मतदाता कौन हैं और कहां से आए. महाराष्ट्र की व्यस्क जनसंख्या 9.54 करोड़ है, लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में 9.70 करोड़ मतदाता हैं. मतलब, चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में जनसंख्या से ज्यादा मतदाता हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 07, 2025, 15:53 IST
राहुल को फडणवीस का जवाब, 'दिल्ली चुनाव में हार से कांग्रेस का वजूद होगा खत्म'