Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 07, 2025, 13:56 IST
Board Exam Tips: फरीदाबाद के सुखविंदर टीचर ने हिंदी बोर्ड एग्जाम में 100% अंक पाने के लिए बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दी हैं. उन्होंने पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास, ग्रामर और निबंध लेखन पर जोर दिया. इसके साथ ह...और पढ़ें
हिंदी बोर्ड परीक्षा में 100% अंक पाने के टिप्स.
हाइलाइट्स
- पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें.
- ग्रामर और निबंध लेखन पर ध्यान दें.
- पेपर के पैटर्न की तैयारी से अच्छे अंक प्राप्त करें.
फरीदाबाद. सुखविंदर टीचर ने बच्चों को हिंदी बोर्ड एग्जाम में 100% नंबर लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी हैं. उनका कहना है कि बच्चों को सबसे पहले यह समझना चाहिए कि उनका विषय क्या है, उनकी किताबें कौन सी हैं, और पेपर का पैटर्न कैसा होगा. अगर बच्चों को इन सभी चीजों का ज्ञान हो तो वे एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.
सुखविंदर टीचर के अनुसार, बच्चों को पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास जरूर करना चाहिए. इससे बच्चों को पेपर के पैटर्न का सही अंदाजा लगेगा और वे आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. बोर्ड के पेपर का पैटर्न वैज्ञानिक तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें ज्यादा कठिन सवाल नहीं होते. बच्चों को ग्रामर के सवालों का अच्छे से अभ्यास करना चाहिए, जो 15 नंबर का होता है. इसके अलावा, पांच नंबर का निबंध लेखन भी होता है, जिससे बच्चों को बार-बार अभ्यास कराना चाहिए.
इन सवालों का करें अभ्यास
सुखविंदर टीचर ने यह भी बताया कि बच्चों को पत्र लेखन और काव्य खंड के ऑब्जेक्टिव सवालों का भी अभ्यास कराना चाहिए. यह सवाल बार-बार आते हैं, इसलिए बच्चों को इनकी तैयारी पर जोर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को पेपर का पैटर्न बार-बार बताना चाहिए, ताकि वे एग्जाम के दौरान घबराएं नहीं और अच्छे से पेपर हल कर सकें.
सिलेबस सही से समझना जरूरी
इसके अलावा, टीचर ने यह भी ध्यान दिलाया कि बोर्ड के एग्जाम के पैटर्न में एक-दो साल में बदलाव आ सकता है. जैसे कि पिछले साल से नैतिक शिक्षा का भी सवाल आने लगा है. इसलिए बच्चों को पहले से इसके बारे में जानकारी देना जरूरी है. बच्चों को नैतिक शिक्षा के सवालों की भी तैयारी करनी चाहिए, ताकि वे इस हिस्से में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.
अगर बच्चे इन सभी टिप्स को ध्यान से अपनाते हैं और नियमित अभ्यास करते हैं, तो वे बोर्ड एग्जाम में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं और कभी भी हिंदी में फेल नहीं होंगे.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 07, 2025, 13:55 IST