डिंडोरी. मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से चौंकाने वाली खबर है. एक बाघिन और हाथियों के झुंड ने यहां आतंक मचा दिया है. इस वजह से लोग दहशत में हैं. लोगों के डर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन जंगली जानवरों की वजह से यहां के सात स्कूलों को बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि, जंगली हाथियों की दस्तक का पता पिछले हफ्ते चला था. इन हाथियों ने छत्तीसगढ़ की सीमा से थड़पाथरा गांव में करनजिया जंगल रेंज में प्रवेश किया था. यहां आते ही हाथियों ने फसलों और घरों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया. ये नुकसान करने के बाद हाथी वापस छत्तीसगढ़ लौट गए.
बताया जाता है कि जैसे ही ग्रामीणों ने तहस-नहस फसलों को इकट्ठा करना शुरू किया, वैसे ही हाथी लौट आए. हाथियों ने इन फसलों को खाना शुरू कर दिया और यहां-वहां घूमने लगे. इस वजह से सैकड़ों ग्रामीण डर के माहौल में रहने को मजबूर हो गए हैं. अभी जंगलों में रहने वाले और स्थानीय लोग जंगली हाथियों की समस्या से जूझ ही रहे थे कि एक बाघिन घूमती हुई यहां पहुंच गई. उसके आने से गांववालों का डर दोगुना हो गया. यह बाघिन वन विभाग के लगाए कैमरों में देखी गई है. उसने यहां एक बछड़े का भी शिकार किया है.
दहशत में गांववाले
गांववाले इन जंगली जानवरों को लेकर अलर्ट हैं. शाम होते ही वे घरों में बंद होने को मजबूर हैं. क्योंकि, बाघिन लगातार यहां घूम रही है. वन विभाग ने भी लोगों को जंगल में न जाने की हिदायत दी है. इधर, प्रशासन को पता चला कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर रहने वाले बच्चों को स्कूल आने के लिए जंगली इलाका पार करना पड़ता है. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से इस बारे में रिपोर्ट मांगी. उनकी रिपोर्ट देखने के बाद प्रशासन ने पंडरीपानी, खामहर खुद्रा, चकमी, खरीडीह, चौरदादर और चडा ब्लॉक के 7 स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:42 IST