कोटद्वार. उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के लैंसडाउन डिवीजन में एक नर हाथी का शव मिला. नर हाथी के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दो हाथियों के आपसी संघर्ष के बीच नर हाथी की मौत हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर हाथी के शव को कब्जे लिया, हालांकि हाथी की मौत की असली वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, लैंसडाउन डिवीजन के कोटद्वार रेंज के सुखरौ बीट में हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक मखना हाथी की मौत हो गई. ग्रामीणों ने वनकर्मियों को सूचना दी की सुखरौ बीट के जंगलों में दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हो रहा है लेकिन तब तक एक हाथी द्वारा दूसरे हाथी के शरीर पर हमला किया जा चुका था, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं मौके पर पशु चिकित्सकों द्वारा मृतक हाथी की जांच की गई, जिसके बाद हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
35 से 40 साल के बीच थी मृतक हाथी की उम्र
लैंसडाउन के डीएफओ आकाश गंगवार ने इस बारे में कहा कि कोटद्वार रेंज के सुखरौ बीट में दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई. जिसके बाद बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हाथी की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि नर हाथी की उम्र 35 से 40 साल के बीच थी. हाथी की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि हाथी के शरीर पर घाव पाए गए हैं और स्थानीय लोगों द्वारा हाथियों के आपसी संघर्ष की घटना के बारे में भी बताया गया है. पशु चिकित्सकों द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Terror of elephants, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:05 IST