Last Updated:January 19, 2025, 13:50 IST
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा की बेटी ने अपने पिता का सपना पूरा कर दिखाया. आयशा अंसारी ने एमपीपीएससी ने 12वां रैंक हासिल किया है.अब आयशा डिप्टी कलेक्टर बनेंगी.
रिपोर्टर- विजय गुप्ता
रीवा. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें रीवा में ऑटो चालक की बेटी आयशा अंसारी का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं. आयशा ने प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने घर पर ही सेल्फ स्टडी कर यह सफलता तीसरे प्रायस में हासिल की. डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट के लिए चयनित हुई आयशा ने प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी स्कूल से की. इसके बाद 12वीं तक की शिक्षा शासकीय प्रवीण कन्या स्कूल से की. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई शासकीय आदर्श महाविद्यालय रीवा से की.
आयशा के पिता पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं. वो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ होने के कारण घर पर ही रहते हैं. इसके साथ ही रीवा के त्योंथर जनपद पंचायत इलाके के रक्सहा कला गांव की 2 सगी बहनों ने एमपीपीएससी 2022 परीक्षा में परचम लहराया. दोनों सगी बहन आरती सिंह परिहार (सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग) और पूजा सिंह परिहार (वाणिज्य कर निरीक्षक) के पद पर चयन हुआ है.
आयशा बोलीं- पिता का सपना किया पूरा
आयशा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और दोस्तों को दिया है. उन्होंने बताया कि पिता की इच्छा को पूरी करने वह कलेक्टर बनी है. परीक्षा परिणाम आने के बाद आयशा की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ लग गई है. आयशा एक मध्यम वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखती है. खास बात यह है कि उन्होंने सेल्फ स्टडी की और ये सफलता हासिल की है.
आयशा ने बताया कि मेरे पिता सुबह-सुबह टहलने के लिए पुलिस लाइन कॉलोनी होकर जाते थे. उस एरिया में सभी अधिकारियों के बंगले हैं. उनकी नेम प्लेट पर कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर और उनके पद लिखे रहते थे. पिता जब घर लौट कर आए तो उन्होंने बताया कि काश हमारे घर में भी कोई ऐसा हो. उसी वक्त मैंने अपने पिता के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया.
Location :
Rewa,Rewa,Madhya Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 13:50 IST
MPPSC 2022: ऑटो चलाने वाले की बेटी बनीं डिप्टी कलेक्टर, पूरा किया पिता का सपना