![नीट यूजी 2025 (सांकेतिक फोटो)](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को नेशनल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की ओर से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए परीक्षा तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है। अब सवाल आता है कि इसके लिए अप्लाई करने की मिनिमम एज लिमिट क्या है? तो आइए इस खबर के माध्यम से इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
NEET UG 2025: क्या है मिनिमम एज लिमिट?
NEET UG 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की मिनिमम एज 17 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, NEET-UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
NEET UG 2025: कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर 'NEET(UG)-2025 पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र' वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही एक अलग विंडो खुल जाएगी।
- इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
आखिरी में पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
NEET UG 2025: क्या है आवेदन शुल्क?
- जनरल कैटेगरी- 1700 रुपये
- ईडब्ल्यूएस/ओबीसी- 1600 रुपये
- एससी/एसटी- 1000 रुपये
- भारत के बाहर के छात्रों के लिए- 9500 रुपये
NEET UG 2025: महत्वपूर्ण तारीखें?
- रजिस्ट्रेशन शुरू- 07 फरवरी
- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 07 मार्च
- ऑनलाइन पेमेंट की आखिरी तारीख- 07 मार्च
- करेक्शन डेट- 09-11 मार्च
- परीक्षा की डेट- 4 मई (रविवार)
- एडमिट कार्ड जारी- 01 मई
- रिजल्ट डेट- 14 जून
ये भी पढ़ें-
गुजरात हाईकोर्ट में सिविल जज को कितनी सैलरी मिलती है? निकली है वैकेंसी