राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2025 एडमिशन को लेकर एक नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में नीट यूजी स्कोर का उपयोग करके प्रवेश के संबंध में एक अपडेट साझा किया गया है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
नोटिस में कहा गया है, "नीट (यूजी)-2025 के आयोजन के तरीके पर 16 जनवरी 2025 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में, यह स्पष्ट किया जाता है कि 16 जनवरी 2025 की सार्वजनिक सूचना में उल्लिखित पाठ्यक्रमों के अलावा, नीट (यूजी)-2025 के अंक और मेरिट सूची भी बीडीएस और बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होगी, जैसा कि संबंधित नियामक निकायों द्वारा शासित नियमों के अनुसार अतीत में किया गया है।"
नोटिस को कैस करें चेक
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से नोटिस को चेक कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में नोटिस खुल जाएगा।
- अब उम्मदवार नोटिस को चेक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार चाहें तो नोटिस को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
डायरेक्ट लिंक
बता दें कि इससे पहले जारी किए गए नोटिस में एनटीए ने स्पष्ट किया था कि नीट (यूजी)-2025 का आयोजन एक ही दिन और एक ही पाली में पेन और पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में किया जाएगा। इसमें पिछले साल सात सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति द्वारा की गई कुछ प्रमुख सिफारिशों को दरकिनार कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें-
UGC NET Exam: 21 और 27 जनवरी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड