नई दिल्ली:
Petrol Diesel Rate Today: तेल कंपनियों ने देश भर में आज 20 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया है. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है, जबकि कुछ शहरों में इनकी कीमतें बढ़ गई हैं.आपको बता दें कि देश भर में हर दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel Prices In India) के नए रेट जारी किए जाते हैं. ये कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं.
ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आज देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) किस भाव पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं....
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल कहां महंगा और कहां सस्ता
आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान ,तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत बढ़ी हैं. वहीं, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है.
क्यों बदलते रहते हैं तेल के दाम?
तेल के दाम कई कारकों पर निर्भर करते हैं, जैसे कि:
- कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ता है.
- कर: सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर भी तेल की कीमतों को प्रभावित करते हैं.
- डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य: रुपये के कमजोर होने से तेल महंगा हो जाता है.