हल्द्वानी. उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव को लेकर हंगामा जारी है. नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर समेत तमाम जिलों में छात्र चुनाव की मांग कर रहे हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में भी छात्र हर रोज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि छात्रसंघ चुनाव न होने तक कॉलेज में कोई भी दूसरी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी. इस खबर में हल्द्वानी के छात्रों से जानेंगे कि छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए या नहीं.
स्थानीय निवासी कंचन शाह ने कहा कि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने चाहिए क्योंकि चुनाव के दौरान आए दिन कॉलेज कैंपस और कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में हंगामा होता रहता है. जो छात्रसंघ चुनाव केवल कॉलेज तक ही सीमित रहने चाहिए. वह पूरे शहर का मुद्दा बन जाते है. लेकिन इस बार छात्रों के साथ नाइंसाफी हुई है, छात्रों ने चुनाव की सभी तैयारियां कर ली थी उसके बाद कोर्ट से आदेश आया कि अब चुनाव नहीं होंगे. जिससे छोत्रों में काफी गुस्सा है. अब छात्र चुनाव न होने तक कॉलेज में कोई भी दूसरी गतिविधि नहीं होने दे रहे हे.जिस कारण सभी छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
छात्रसंघ चुनावों का माहौल हुआ खराब
चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए. क्योंकि यही से व्यक्ति के राजनीतिक जीवन की शुरुआत होती है. यही से निकल कर लोग बड़े-बड़े नेता बनते हैं . लेकिन अब छात्रसंघ चुनाव काफी बदल गया है, अब छात्रसंघ चुनावों का माहौल खराब हो गया है. सरकार को कुछ ऐसा करना चाहिए कि छात्रसंघ चुनाव केवल कॉलेज तक ही रहे और छात्र ही उसमें शामिल हो.
क्यों नहीं हो रहे छात्रसंघ चुनाव?
सरकार ने 23 अप्रैल 2024 को शासनादेश जारी कर कहा था कि 30 सिंतबर तक सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हो जाने चाहिए. लेकिन विश्वविद्यालयों ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया. चुनाव कराने की समय सीमा निकल चुकी है और विश्वविद्यालयों में चुनाव हुए नहीं थे. इसलिए अब छात्रसंघ का चुनाव कराना संभव नहीं है और छात्र इस बात का लगातार विरोध कर रहे हे.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:34 IST