Last Updated:January 12, 2025, 12:21 IST
01 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2025–26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाना है. इस बजट से आम आदमी को क्या उम्मीद है और पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में क्या सोचते हैं आइये जानते है इस रिपोर्ट...और पढ़ें
पश्चिम चम्पारण. जब भी बात यूनियन बजट को पेश करने की आती है, तब देश में महंगाई और कुछ खास वस्तुओं की कीमत में इजाफे को लेकर आम लोगों में चर्चा बढ़ जाती है. मुख्य रूप से सिलेंडर, खाद्य सामग्रियों और पेट्रोल डीजल की नई कीमत को लेकर आम जनमानस के बीच गहमागहमी बढ़ जाती है. 01 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2025–26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाना है. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार बजट में मध्यम वर्गीय समाज को विशेष राहत देने की बात सामने आई है. बजट में पेट्रोल डीजल की नई कीमत को लेकर लोगों की क्या सोच है, ये जानने के लिए हमने लोगों से बात की. चलिए आपको बताते हैं कि इसपर उन्होंने क्या कुछ कहा.
पिछले 35 साल से ड्राइविंग कर रहे बेतिया के मिथिलेश शर्मा बताते हैं कि हर दिन उन्हें करीब 50 लीटर डीजल की आवश्यक पड़ती है. ऐसे में उन्हें प्रतिदिन डीजल पर करीब 5 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ उन्हें बस के टिकट का चार्ज भी बढ़ाना पड़ता है. जिसका बोझ सीधे आम जनता के पॉकेट पर पड़ता है. इस बार की बजट में सरकार को पेट्रोल डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में रियायत जरूर करनी चाहिए. चालकों की मानें तो, पेट्रोल और डीजल की कीमत पर प्रति लीटर यदि 10 से 15 रुपए तक की छूट मिलती है, तो आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार के यूनियन बजट में सरकार द्वारा फ्यूल की कीमत को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
ऐसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
जानकार बताते हैं कि हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी तक होता है. इसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इतना ही नहीं, इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स और ट्रांसपोर्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इसके अलावा राज्य सरकारों द्वारा भी तेल की कीमतों पर अलग-अलग वैट लगाया जाता है. यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती है.
बिहार में पेट्रोल की कीमत
बता दें कि 12 जनवरी को पश्चिम चंपारण जिले में पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.79 रुपये प्रति लीटर तय की गई है. पेट्रोल हो या डीजल, आम लोगों को इस कीमत पर फ्यूल की खरीदारी भारी पड़ रही है. 2025–26 की बजट में ईंधन की कीमतों में कुछ रियायत मिले, चालक समाज सहित आम जनता की यही उम्मीद है.