Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 14:20 IST
Kota News : कोचिंग सिटी कोटा की पुलिस के साथ बड़ी चोट हो गई है. पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मारने वाला क्रिमिनल रूद्र उर्फ आरडीएक्स नहीं था. वह कोटा का ही दूसरा बदमाश प्रीतम गोस्वामी निकला. गोली लगने से उ...और पढ़ें
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक बदमाश ने पुलिस से घिरा देखकर खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद से कोटा पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन इसकी वजह बदमाश की ओर से की गई सुसाइड से ज्यादा दूसरी है. रविवार शाम को हुई इस वारदात के बाद सोमवार को सुबह पता चला कि खुद को गोली मारने वाला बदमाश रूद्र उर्फ आरडीएक्स नहीं बल्कि दूसरा है. उसका नाम प्रीतम है. पुलिस मानकर चल रही थी कि आरडीएक्स ने सुसाइड किया है. लेकिन असल में तो वह फरार हो गया था. सुसाइड करने वाला बदमाश दूसरा ही निकला.
कोट के बोरखेड़ा थाना इलाके के नया नोहर में पुलिस को देख खुद को गोली मारने का पूरा मामला बदल गया है. पहले पुलिस अधिकारियों उसकी शिनाख्त रूद्र मीणा उर्फ RDX के रूप में की थी. लेकिन सोमवार को सुबह पुलिस ने यू टर्न ले लिया. क्योंकि रूद्र के परिजनों ने शव को देखने के बाद कहा कि यह उनका बेटा नहीं उसका दोस्त प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी है. प्रीतम महावीर नगर थाना इलाके में दुकानदार पर हुई फायरिंग में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. रविवार शाम को जब पुलिस ने रूद्र की तलाश के लिए जिस फ्लैट पर पहुंची थी वह उसी समय वहां से फरार हो गया था.
प्रीतम के पैर में रॉड डली हुई थी इसलिए वह भाग नहीं सका
वहीं रूद्र के साथ मौजूद प्रीतम गोस्वामी ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था. उसके पैर में रॉड डाली हुई थी. इसलिए वह भाग नहीं पाया. बाद में पुलिस से घिरा देखकर प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी ने खुद की कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया. हालांकि कल रूद्र के परिजनों ने उसे अपना बेटा मान लिया था. इस पर पुलिस भी उनकी शिनाख्त से संतुष्ट हो गई थी. अधिकारियों ने भी कह दिया कि रूद्र की मौत हो गई है.
प्रीतम भी आपराधिक प्रवृत्ति का था
उसके बाद सोमवार को सुबह जब परिजनों ने उसे दुबारा देखा तो वह रूद्र नहीं उसका दोस्त प्रीतम गोस्वामी निकला है. यह सुनकर पुलिस की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. फायरिंग के इस मामले में पुलिस रजनीश पोर्टल को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रीतम गोस्वामी कोटा रंगबाड़ी इलाके का रहने वाला था. वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का ही बदमाश था. प्रीतम पर 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जबकि आरडीएक्स पर पांच केस दर्ज हैं.
पुलिस बोली के रूद्र के परिजनों ने शिनाख्त की थी
कोटा शहर एडिशनल एसपी दिलिप सैनी ने बताया कि कल हुए घटनाक्रम में मौके पर रूद्र की गाड़ी मिली चाबी मिली थी. वहीं रूद्र और प्रीतम की दोनों की आईडी भी मिली थी. प्रीतम के गोली लगने से उसके चेहरे पर गहरा घाव हो रखा था. इसलिए पहले तो रूद्र के परिजनों ने उसे अपना बेटा ही बताया था. लेकिन आज सुबह रूद्र के परिजनों ने जो कहा उसके बाद प्रीतम के परिजनों को बुलाया गया. उन्होंने शव की पहचान प्रीतम के रूप में की है.
25 जनवरी को हुई थी फायरिंग
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को कार सवार पांच युवक चाय की थड़ी पर रुके थे. सिगरेट को लेकर उनका दुकानदार से विवाद हो गया था. इस पर युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी थी. इससे वह दुकानदार घायल हो गया था. उसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इन आरोपियों में प्रीतम और रूद्र उर्फ आरडीएक्स भी शामिल थे. उनको लेकर रविवार को साइबर टीम और महावीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि वे श्रीनाथ कॉलोनी में एक फ्लैट में छिपे हुए हैं. इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 14:20 IST