![Rose Day 2025](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ हो चुकी है। आज का दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास है। आप अपने किसी चाहने वाले को खूबसूरत गुलाब का फूल देकर दिल की बात कह सकते हैं। प्यार का प्रतीक माना जाने वाला गुलाब आपका हाल ए दिल बयां करने के लिए काफी है। रोज को और भी खास बनाने के लिए आप कुछ गिफ्ट और सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं। जिससे आपके पार्टनर के लिए ये दिन हमेशा के लिए यादगार पल बन जाए। हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बता रहे हैं जिससे आपका रोज डे बन जाएगा और भी खास।
रोज डे के लिए स्पेशल गिफ्ट
-
रोमांटिक डेट पर ले जाएं- रोज डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को गुलाब के फूल देने के साथ ही डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। कैंडल लाइट डिनर की प्लानिंग कर सकते हैं। होटल पहुंचते ही टेबल पर एक खूबसूरत बुके मंगवाएं। ये देखकर आपका पार्टनर जरूर खुश हो जाएगा। टेस्टी खाने के साथ इस पल को और भी हसीन बना सकते हैं।
-
गुलाब के साथ कार्ड दें- अगर कुछ समझ नहीं आ रहा तो गुलाब के फूल के साथ एक कार्ड भी गिफ्ट कर दें। इस कार्ड में अपने दिल की बात लिख दें। Sms की दुनिया में हैंड रिटन कार्ड आपके पार्टनर को इंप्रेस कर सकता है। आप इसमें अपने रिश्ते और पार्टनर की खूबियां लिख सकते हैं।
-
बुके और फूलों से घर सजाएं- शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गुलाब पसंद न हो। अपने पार्टनर को अलग अलग रंगों के गुलाब से भरा एक बुके गिफ्ट करें। फूलों से उनके कमरे को डेकोरेट करवाएं। अब किसी को इंप्रेस करना है तो कुछ स्पेशल भी करना पड़ेगा। गुलाबों से कमरे को सजाकर खूबसूरत लम्हां क्रिएट कर सकते हैं।
-
गुलाब की खुशबू वाले गिफ्ट- रोज डे पर सिर्फ गुलाब ही नहीं बल्कि गुलाब से बनी खास चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में रोज हैंपर्स भी मिलते हैं। इसमें आप रोज कैंडल, गुलाब पेटल्स से बना परफ्यूम, रोज सोप या क्रीम और दूसरी खास चीजें शामिल करवा सकते हैं। रोज-थीम वाला कोई खास गिफ्ट देकर इस दिन को और भी यादगार बना सकते हैं।
इस तरह आप रोज डे को खूबसूरत बना सकते हैं। इस मौके पर अपने प्यार को खुलकर इजहार करना न भूलें। अपने पार्टनर को महसूस करवाएं कि वो आपके लिए कितना खास हैं। ये छोटी-छोटी बातें और खूबसूरत पल आपके प्यारभर जीवन को और भी हसीन बना देते हैं। इससे आपका रिश्ता और भी गहरा होता है। यकीन मानिए रोज डे पर आपके रिश्ते में भी गुलाब जैसी महक आने लगेगी।