Last Updated:February 07, 2025, 10:33 IST
Badass Ravi Kumar Movie Review: हिमेश रशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' के ट्रेलर को यूट्यूब पर 82 मिलियन बार देखा गया. इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज भी है, लेकिन सवाल ये है कि फिल्म कैसी है? क्या फिल्म की ...और पढ़ें
बैडएस रवि कुमार 3
3/5
7 फरवरी 2025|हिंदी142 मिनट|म्यूजिकल एक्शन ड्रामा
Starring: हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और अन्यDirector: कीथ गोम्सMusic: हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ आज (7 फरवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, लोग इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. इन दिनों एक्शन फिल्मों का जमाना है, तो संगीतकार से एक्टर बने हिमेश भी इसमें कूद पड़े. आजकल फिल्मों में चल रहे एक्शन को देखकर उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की और इसके लिए उन्हें 80 के दशक में जाना पड़ा और रेट्रो एक्शन के साथ-साथ भारी भरकम डायलॉग्स भी साथ लेकर लौटे. तो आइए, आपको बताते हैं कि कैसी है फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’?
आज के दौर में जब सिनेमा में बड़े बजट के सुपरहीरो और शानदार एक्शन फिल्मों का बोलबाला है, ‘बैडएस रवि कुमार’ बॉलीवुड के क्लासिक दौर की झलक पेश करता है, वैसे इस फिल्म को आप बिना दिमाग लगाए देखें. अगर आप इस फिल्म की तुलना एनिमल, जवान, पठान जैसी फिल्मों से करने बैठ जाएंगे तो फिर आप वो मिस कर देंगे जो इस फिल्म की यूएसपी है. बस ये समझ लें कि आप सिर्फ इस फिल्म को एंजॉय करने के लिए देख रहे हैं.
कहानी एक निडर पुलिस अधिकारी रवि कुमार (हिमेश रेशमिया) की है, जो जरूरत पड़ने पर अंडरकवर मिशन को अंजाम देता है. वह अपने दमदार अंदाज में अपराधियों का खात्मा करता है, लेकिन जब उसका सामना स्टाइलिश और खतरनाक विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर (प्रभु देवा) से होता है, तो एक दमदार क्लैश देखने को मिलता है. एक्शन, ड्रामा और सुपरहिट म्यूजिक से भरपूर ‘बैडएस रवि कुमार’ एक रेट्रो मसाला एंटरटेनर है, जो आपको 80 के दशक में वापस ले जाएगा. रवि कुमार के रूप में हिमेश रेशमिया ने प्रभावित किया है. उनके डायलॉग डिलीवरी का अंदाज, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और एक्शन सीन हमें 80 के दशक के बॉलीवुड हीरो की याद दिलाते हैं. चाहे उनकी पंचलाइन हो या उनका स्वैग, हिमेश ने इस किरदार को एक करिश्माई टच दिया है जो हर पीढ़ी के दर्शकों को पसंद आएगा.
प्रभु देवा ने अपने स्टाइलिश लेकिन खतरनाक किरदार कार्लोस पेड्रो पैंथर के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है. उन्होंने आकर्षण और खलनायकी का बेहतरीन संतुलन पेश किया है. कीर्ति कुल्हारी ने मजबूत और निडर लैला के रूप में प्रभावित किया है, जबकि सनी लियोनी का रहस्यमयी किरदार निशा फिल्म में और गहराई जोड़ता है. डेब्यूटेंट सिमोना ने मधुबाला जैसी भूमिका में शानदार छाप छोड़ी है और रवि कुमार की कहानी को खूबसूरती से पूरा किया है. दूसरी ओर, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मनीष वाधवा और अनिल जॉर्ज जैसे अभिनेताओं ने अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म में हास्य और गंभीरता का सही संतुलन बनाए रखा है.
हिमेश रेशमिया की फिल्म चार्टबस्टर गानों के बिना अधूरी है, लेकिन उन्होंने उस अधूरेपन को बरकरार रखा है. फिल्म का संगीत इसकी आत्मा है. दिल के ताज महल में, तंदूरी डेज, तेरे प्यार में, हुकस्टेप हुक्का बार और बाजार-ए-इश्क जैसे गाने दर्शकों को थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी नाचने पर मजबूर कर देंगे. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर रोमांच को बढ़ाता है और क्लासिक बॉलीवुड फील को जीवंत करता है.
कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और हिमेश रेशमिया मेलोडीज के बैनर तले निर्मित, बैडएस रवि कुमार ने साबित कर दिया है कि सही बजट, बेहतरीन संगीत और स्मार्ट स्टोरीटेलिंग के साथ, एक फिल्म बड़ी हिट हो सकती है. ऐसे समय में जब बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना सकती है. मेरी ओर से फिल्म को 3 स्टार.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 10:33 IST
Badass Ravi Kumar Movie Review: रेट्रो मसाला और भारी भरकम डायलॉग्स...