Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 13:18 IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले के बडलियास और उसके आसपास के तीन गांवों की शुक्रवार की सुबह बेहद भारी थी. इन गांवों के आठ युवकों की गुरुवार को जयपुर-अजमेर हाईवे पर कुंभ जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इनमें ...और पढ़ें
![5 दोस्तों की एक साथ उठी अर्थियां, कुंभ जाते समय रास्ते में आई मौत, सबको ले गई 5 दोस्तों की एक साथ उठी अर्थियां, कुंभ जाते समय रास्ते में आई मौत, सबको ले गई](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bhilwara-Latest-News-2025-02-f5209ccab6fbd608dd6db0373b1edfe7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गुरुवार को हुए इस सड़क हादसे में आठ युवकों की मौत हो गई थी. इनमें पांच एक की गांव के थे.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. जयपुर-अजमेर हाईवे पर गुरुवार को सड़क हादसे में मारे गए सभी आठों युवक दोस्त थे. इनमें से पांच तो गहरे दोस्त थे और एक ही गांव के थे. तीन अन्य आसपास के गांवों के थे. ये सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही ऐसी अनहोनी हो गई कि आठ घरों के चिराग एक साथ बुझ गए. जयपुर-अजमेर हाईवे पर उनकी कार से टायर फट जाने के कारण एक रोडवेज बस टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार आठों युवकों की मौत हो गई. शुक्रवार को जब पांच दोस्तों की अर्थियां एक साथ उठी तो पूरा गांव चित्कारों से गूंज उठा.
भीलवाड़ा के बड़लियास कस्बे में आज माहौल बेहद मातमभरा था. गांव के पांच युवकों की अर्थियां एक साथ उठी तो वहां मौजूद कोई भी शख्स अपने आंसू नहीं रोक सका. पांचों युवकों का एक ही साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस हादसे के गम में कस्बेवासियों ने बाजार बंद रखे. बड़ी संख्या में कस्बे के लोग युवकों के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आए. जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा समेत कई अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
आठों दोस्त किराए की कार लेकर कुंभ जा रहे थे
जानकारी के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ इलाके के बड़लियास गांव से 8 दोस्त किराए पर ईको कार लेकर गुरुवार को महाकुंभ जा रहे थे. इनमें बड़लियास का दिनेश रेगर (18), नारायण बैरवा (22), रविकांत मेवाड़ा (18), जानकीलाल चतुर्वेदी (44) और मुकेश रेगर (23) शामिल थे. ये पांचों गहरे दोस्त थे. इनके साथ आसपास के गांवों के तीन और युवक प्रयागराज जा रहे थे. उनमें मांडलगढ़ इलाके के ही मुकुंदपुरिया गांव का प्रमोद सुथार, फलासिया का शंकरलाल रेगर और प्रकाश शामिल था. इन तीनों का इनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनों ने सरकार से मुआवजे और नौकरी की मांग की
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि घटना यह बहुत दुखद है. सभी मृतकों के परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दी है. इसके साथ ही सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है. जल्द ही उनके डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए जाएंगे ताकि परिवारजनों को जल्द आर्थिक सहायता मिल सके. मृतकों के परिजनों ने सरकार से 21 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है.
कुंभ की रील्स देखकर वहां जाने का प्लान बनाया था
हादसे में मारा गया दिनेश बड़लियास गांव में मोबाइल शॉप चलाता था. उसने प्रयागराज कुंभ की रील्स देखकर वहां जाने का प्लान बनाया था. इस दुर्घटना में रेलवे कर्मचारी बबलू मेवाड़ा की भी मौत हुई है. नारायण बैरवा किराने की दुकान पर काम करता था. उसकी दो बेटियां हैं. किशनलाल चतुर्वेदी गांव में किराने की दुकान चलाता था.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 13:18 IST