Samsung अपने प्रीमियम फ्लैगशिप S25 सीरीज के बाद अब मिड बजट वाले Galaxy A सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में दो फोन Galaxy A56 और Galaxy A36 को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A55 और Galaxy A35 का अपग्रेड वर्जन होंगे। सैमसंग के ये दोनों फोन नए कैमरा डिजाइन के साथ आ सकते हैं। पिछले कुछ साल से सैमसंग अपने मिड, बजट और फ्लैगशिप फोन के लिए एक ही कैमरा डिजाइन इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में यूजर्स को इन दोनों फोन में कुछ नया देखने को मिलेगा।
यूनीक कैमरा डिजाइन
Samsung Galaxy A सीरीज के इन दोनों फोन की नई लीक सामने आई है, जिसमें फोन के बैक पैनल का डिजाइन रिवील हुआ है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इन दोनों फोन का रेंडर X पर शेयर किया है। ये दोनों फोन मार्च में भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किए जा सकते हैं। Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में वर्टिकली अलाइंड कैमरा डिजाइन मिलेगा। ये तीनों कैमरे एक आउटर लाइन के साथ फिट होंगे, जो देखने में अलग लगेगा। लीक हुए रेंडर में कैमरा बंप को देखा जा सकता है।
Galaxy A सीरीज के इन दोनों फोन के CAD रेंडर में फोन की स्क्रीन में पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा। यह फोन फ्लैट एज और कर्व्ड कॉर्नर के साथ आएंगे। Galaxy S25 सीरीज के एज में भी यही डिजाइन दिया गया है। गैलेक्सी ए सीरीज के ये दोनों फोन लगभग एक जैसे डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। इनमें 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए56, गैलेक्सी ए36
Galaxy A36
Galaxy A36 में 6.64 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग का यह फोन 50MP के मेन और 12MP के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Hem 3 या Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 के साथ आ सकता है।
Galaxy A56
Galaxy A56 में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन Exynos 1580 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें भी 50MP का मेन और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। यह फोन भी 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें - Samsung ला रहा तीन बार मुड़ने वाला फोन, Galaxy Unpacked 2025 में किया कंफर्म