School Closed News, School Closed successful Delhi NCR: वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर भारत में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली का AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जहां रीडिंग 450 से 500 के बीच दर्ज की गई है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल बंद कर दिए थे और ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के 10वीं और 12वीं की क्लासेज को भी बंद करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं भी ऑनलाइन कराई जाएं. कोर्ट ने एनसीआर को लेकर भी निर्देश जारी किए और उत्तर प्रदेश व अन्य सरकारों को भी फैसला लेने के लिए कहा. इसलिए आइए जानते हैं कि किन राज्यों ने स्कूलों को लेकर क्या आदेश-निर्देश जारी किए हैं.
दिल्ली में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस
दिल्ली में खराब वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-4 लागू किया है, जिसके तहत कई प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए गए हैं. इसके तहत सभी स्कूलों में फिजिकल क्लासेज बंद कर दी गई हैं और अब छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों के स्कूल रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है और एनसीआर के दायरे में आने वाले जिलों के स्कूल मंगलवार से बंद रहेंगे. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नोएडा के सेक्टर 62 में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 443 तक रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है. गाजियाबाद के लोनी में यह 442, जबकि ग्रेटर नोएडा में 375 तक पहुंच गया था.
हरियाणा में प्राइमरी स्कूल बंद
हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के कारण कक्षा 5 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार डिप्टी कमिश्नर को दिया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत जैसे क्षेत्रों में, जहां AQI स्तर गंभीर है, यह आदेश लागू किया गया है. गुरुग्राम प्रशासन ने 19 नवंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास कराने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.
किस महिला कलेक्टर ने बताई SDM थप्पड़कांड की सच्चाई? MBBS के बाद बनीं IAS
पंजाब में स्थिति पर निगरानी
पंजाब में भी वायु प्रदूषण की स्थिति खराब है. हालांकि, अभी तक स्कूलों को बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. सरकार छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने पर विचार कर रही है.
Board Exam 2025: सावधान! बोर्ड परीक्षा में मोबाइल लाने पर होगी 10 साल की सजा
Tags: Delhi School, Delhi School Reopen, Government School, Govt School, Haryana School, School closed
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 22:16 IST