Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 06:10 IST
Smelly Shoes: अक्सर देखा जाता है कि बदबूदार जूते ना सिर्फ पहनने वाले को बल्कि उसके आसपास खड़े लोगों को भी अपनी बदबू से काफी परेशान करते हैं. इसलिए पहनने वाले को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. अब आपको जू...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जूते की बदबू दूर करने के लिए धूप में रखें.
- बेकिंग पाउडर डालकर रातभर छोड़ें.
- सफेद सिरका और पानी का मिश्रण स्प्रे करें.
बस्ती: कई बार पैरों में पसीना अधिक आने की वजह से जूते गंदे और बदबूदार हो जाते हैं. बदबूदार जूते ना सिर्फ पहनने वाले को बल्कि उसके आसपास खड़े लोगों को भी अपनी बदबू से परेशान करते हैं. इसलिए पहनने वाले को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. यह स्थिति खासकर सर्दियों व बरसात में ज्यादा बिगड़ती है. जब धूप न निकलने व तापमान कम होने की वजह से धुले हुए जूतों का जल्दी सूखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जूतों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं, जिनसे आप बिना जूते धोए उसमें से बदबू गायब कर सकते हैं.
1. जूतों को धूप में रखें
जूते में अक्सर नमी और पसीने की वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं, जो कि बदबू का मुख्य वजह बन जाते हैं. जूतों को धूप में रखने से इसकी नमी आसानी से सूख जाती है, जिससे बैक्टीरिया भी मर जाते हैं. साथ ही बदबू कम हो जाती है. इसे करने के लिए आप जूतों को रोजाना कुछ घंटे धूप में रख सकते हैं. यह एक सस्ता और असरदार तरीका है जो आपके जूतों को ताजगी प्रदान करता है.
2. बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करें
बेकिंग पाउडर को जूतों की बदबू को कम करने में उपयोगी माना जाता है. बेकिंग पाउडर जूतों में जमा बैक्टीरिया और गंदगी को हटाने में मदद करता है. इस उपाय के लिए रात के समय अपने जूतों में बेकिंग पाउडर डालकर छोड़ दें. सुबह जूतों को हिला कर बेकिंग पाउडर निकाल दें. इससे जूतों की बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी.
3. सिरके का उपयोग करें
व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका एक एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर पदार्थ है, जो जूतों की बदबू को आसानी से दूर कर सकता है. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी को मिला लें और इस मिश्रण को जूतों के अंदर स्प्रे करें. कुछ देर बाद बैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे और जूतों से बदबू चली जाएगी.
4. टी-बैग का इस्तेमाल
टी-बैग जूतों से बदबू को कम करने का एक और प्रभावी तरीका हो सकता है. इसके लिए पहले उबालते हुए पानी में कुछ टी-बैग डालकर उबालें. बाद में उन टी-बैग्स को निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें. जब वे ठंडे हो जाएं, तो इन्हें जूतों के अंदर कुछ समय के लिए रख दें. यह तरीका जूतों से न केवल बदबू को दूर करेगा, बल्कि एक ताजगी भी लाएगा.
5. जुराबों को रोज बदलें
जूते की बदबू का एक मुख्य कारण पसीने से गीली जुराबें होती हैं. जूतों से दुर्गंध को दूर करने के लिए रोजाना जुराबें बदलने की आदत डालें. एक ही जुराब को बार-बार इस्तेमाल से बैक्टीरिया और पसीने की गंध जूतों में बस जाती है. हर दिन नए और साफ जुराब पहनने से न केवल पैरों की त्वचा की सफाई बनी रहती है, बल्कि जूतों से गंध भी नहीं आती है.
(Disclaimer: प्रिय पाठक इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. LOCAL-18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन उपायों को करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें. )
Location :
Basti,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 06:08 IST