Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 07, 2025, 09:36 IST
Delhi Exit Poll 2025 Public Opinion: दिल्ली इलेक्शन के रिजल्ट कल आएंगे. इससे पहले लोकल 18 ने जनता से बात की. जानिए एग्जिट पोल पर लोग क्या-क्या बोले.
बीजेपी के समर्थन में दिल्ली वाले,बोले पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार, देखें Video
हाइलाइट्स
- बीजेपी की सरकार बनने की संभावना अधिक है.
- दिल्ली में भाजपा की सरकार से काम बेहतर होगा.
- AAP के काम को लेकर क्या बोले के लोग.
Delhi Exit Poll 2025 Public Opinion: देश की राजधानी दिल्ली का माहौल इस वक्त गरमाया हुआ है. क्योंकि 8 तारीख को दिल्ली के 70 सीट पर मतदान के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे. सामने आ रहे कई एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा आगे दिखाई दे रही है. अब देखना होगा कि 8 फरवरी को दिल्ली में किसकी सरकार बनती है और कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री.
लोकल 18 पहुंचा दिल्ली के लोगों के बीच और जाना कि इस बार दिल्ली वाले किसको अपनी सरकार बनाते हुए देखना चाहते हैं.
दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी?
लोकल 18 से एग्जिट पोल पर बात करते हुए दिल्ली के रहने वाले साबू फिलिप्स ने बात की. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा सरकार बनाती हुई दिख रही है. क्योंकि एग्जिट पोल में भी बीजेपी आगे चल रही है. फिलिप्स कहते हैं कि बीजेपी इस काफी सक्सेसफुल पार्टी है और साथ ही साथ उनके पास कई अनुभवी कैंडीडेट्स भी हैं. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की सरकार बनने का पूरा चांस हैं.’
BJP को लेकर क्या बोले लोग
दिल्ली में रहने वाले मानसिंह चौधरी से भी लोकल 18 ने बात ही. उन्होंने कहा, ‘सेंट्रल में भाजपा की सरकार है तो दिल्ली में भी भाजपा की सरकार ही आनी चाहिए. क्योंकि उससे काम बेहतर होगा. अगर एक ही जगह दोनों सरकार रहेगी तो चीजें बेहतर होंगी.’
इसे भी पढ़ें – Public Opinion: अरविंद केजरीवाल Vs प्रवेश वर्मा, एग्जिट पोल के नतीजों पर भिड़े दिल्ली के लोग, बोले – सरकार तो इस बार…
AAP के काम को लेकर कही ये बात
दिल्ली के रहने वाले विजय खन्ना कहते हैं कि हमने पहले आम आदमी पार्टी को वोट दिया था. लेकिन उस हिसाब से दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ. तो इस पर डबल इंजन की सरकार आनी चाहिए और बदलाव होना चाहिए.
कल 8 फरवरी है. कल दिल्ली इलेक्शन के रिजल्ट आएंगे. किसने दिल्ली की जनता के दिल पर जादू चलाया, ये आपको कल ही देखने के लिए मिलेगा.
First Published :
February 07, 2025, 09:36 IST