Last Updated:February 07, 2025, 12:27 IST
साउथ अफ्रीका टी20 क्रिकेट में दो अपने भाई भी खेल रहे हैं. जिनका नाम रूबिन हरमान और जोर्डन हरमान है. उनके पिता के लिए समस्या ये है कि वह किस टीम को सपोर्ट करें. इसके लिए उन्होंने एक खास उपाय निकाला है.
![आमने-सामने थे दो भाई, किसे सपोर्ट करे कन्फ्यूज पिता? फिर निकाली तरकीब आमने-सामने थे दो भाई, किसे सपोर्ट करे कन्फ्यूज पिता? फिर निकाली तरकीब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/brothers-in-cricket-2025-02-2bfcaf30d76a45e0641b40b4bf405865.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पिता को हुई सपोर्ट करने में दिक्कत.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. इस टूर्नामेंट में दो अपने भाई भी खेल रहे हैं. जिनका नाम रूबिन हरमान और जोर्डन हरमान है. दोनों इस लीग में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. यानी दोनों की टीम अलग अलग है. उनके पिता के लिए समस्या ये है कि वह किस टीम को सपोर्ट करें. इसके लिए उन्होंने एक खास उपाय निकाला है.
दरअसल, रूबिन हरमान और जोर्डन हरमान के पिता अपने बेटों की टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आते हैं. इस दौरान उनके लिए किसी एक टीम को सपोर्ट करना कठिन होता है क्योंकि अगर जोर्डन को सपोर्ट करेंगे तो रुबिन बुरा मान जाएंगे और अगर रूबिन को सपोर्ट करेंगे तो जोर्डन बुरा मान जाएंगे. ऐसे में उनके पिता दोनों को सपोर्ट करते नजर आते हैं. इसके लिए वह दोनों टीम की टीशर्ट पहनकर आते हैं.
उन्होंने अपनी जर्सी कुछ इस तरह से डिजाइन कराई है कि एकतरफ सनराइजर्स और एक तरफ रॉयल्स की टीम बनी हुई नजर आती है. दोनों टीम को सपोर्ट करने के लिए उनके पास ये कमाल का आइडिया है. जोर्डन और रूबिन के पिता अक्सर स्टेडियम में दिखाई देते हैं.
अपनी पारी में तीन जीवनदान पाने वाले रूबिन हरमान ने नाबाद 81 रन बनाये जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे . उनका कैच एक बार सनराइजर्स के कप्तान माक्ररम ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा जबकि दूसरी बार उनके भाई जोर्डन ने टपकाया . अपने दोनों बेटों जोर्डन और हरमान को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखने के लिए उनके पिता मारियस दर्शक दीर्घा में मौजूद थे जिनकी जर्सी में आधा रंग जोर्डन के लिये नारंगी था तो आधा रूबिन के लिये गुलाबी था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 12:27 IST