Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 12:16 IST
बुलंदशहर में सरकारी मशीनरी ने 250 करोड़ रुपये की कीमती भूमि को सपा नेताओं से कब्जामुक्त कराया. नगर पंचायत औरंगाबाद ने बोर्ड लगाए और लैंड माफियाओं में हड़कंप मच गया.
![सपा सरकार में 250 करोड़ की 110 बीघा जमीन पर किया कब्जा, अब चला प्रशासन का हंटर सपा सरकार में 250 करोड़ की 110 बीघा जमीन पर किया कब्जा, अब चला प्रशासन का हंटर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/bulandshahr-land-2025-02-b23ba853a9e365c00a8366d841833398.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Bulandshahr News: सपा नेताओं के कब्जे से मुक्त हुई 250 करोड़ की सरकारी जमीन
हाइलाइट्स
- बुलंदशहर में 250 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त कराई गई
- सपा नेताओं के कब्जे से 110 बीघा जमीन छुड़ाई गई
- नगर पंचायत औरंगाबाद ने जमीन पर बोर्ड लगाए
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सरकारी मशीनरी ने 250 करोड़ रुपये की कीमती भूमि को कब्जामुक्त कराया है. यह बेशकीमती कृषि भूमि सपा नेताओं के कब्जे में थी. अब इन सरकारी जमीनों पर नगर पंचायत औरंगाबाद ने अपना बोर्ड लगा दिया है. सरकारी तंत्र की सख्ती के बाद लैंड माफियाओं में हड़कंप मच गया है और वे बचाव के तरीकों की खोज में जुट गए हैं.
नगर पंचायत प्रशासन और तहसील प्रशासन इस कार्रवाई को रोकने के मूड में नहीं है. थाना औरंगाबाद क्षेत्र में शुगर मिल रोड, मूडी रोड, स्याना रोड, जहांगीराबाद रोड, टिकरी रोड और नगर पंचायत कार्यालय के आसपास करीब 110 बीघा कृषि भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और थाना औरंगाबाद के सामने ऑन रोड करीब 12 बीघा जमीन पर सपा नेताओं का कब्जा था.
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया था कब्ज़ा
ईओ औरंगाबाद के मुताबिक, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके परिवार वालों का इस जमीन पर कब्जा था, जिसे अब कब्जामुक्त करा लिया गया है. एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि 250 करोड़ रुपये की कृषि भूमि को कब्जामुक्त कराने के बाद इस जमीन पर ट्यूबवेल लगाया जा चुका है. इस कब्जामुक्त जमीन पर गौशाला में पाले जा रहे गौवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है. हरे चारे की सप्लाई क्षेत्र की गौशालाओं को की जाएगी.
कई दशकों से था सरकारी जमीन पर कब्जा
बुलंदशहर का औरंगाबाद, खुर्जा, सिकंदराबाद क्षेत्र सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में मशहूर हैं. औरंगाबाद क्षेत्र में सपा नेताओं ने कई दशकों से सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रखा था. सपा सरकार में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी, बल्कि शिकायतकर्ताओं को डराया धमकाया जाता था, जिससे वे चुप बैठ जाते थे.
250 करोड़ रुपए की जमीन कब्जामुक्त
सेवाराम राजभर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत औरंगाबाद ने बताया कि कब्जामुक्त कराई गई जमीनों पर नगर पंचायत और तहसील के बोर्ड लगवा दिए गए हैं. अब तक ढाई सौ करोड़ रुपये की जमीन को कब्जामुक्त कराया जा चुका है. पैमाइश का काम लगातार चल रहा है और सरकार की एक-एक इंच जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा, चाहे जो भी कितना भी ताकतवर क्यों न हो.
Location :
Bulandshahr,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 12:16 IST
सपा सरकार में 250 करोड़ की 110 बीघा जमीन पर किया कब्जा, अब चला प्रशासन का हंटर