Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 07, 2025, 12:28 IST
फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव में किसान गेंदा फूल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान पिंकी बताते हैं कि तीन महीने में फसल तैयार हो जाती है और डबुआ मंडी में बिकती है. सही दाम मिलने पर एक लाख रुपये तक की कमा...और पढ़ें
खेड़ी कला के किसान गेंदा फूल से कमा रहे मुनाफा.
हाइलाइट्स
- खेड़ी कला के किसान गेंदा फूल की खेती से मुनाफा कमा रहे हैं.
- डबुआ मंडी में गेंदा फूल बेचकर एक लाख रुपये तक की कमाई होती है.
- खेती में मेहनत लगती है लेकिन यह लाभदायक साबित होती है.
फरीदाबाद. फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव में कई किसान गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. यहां के किसान करीब 5 बीघे जमीन में गेंदा उगाते हैं और इसे मंडी में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. किसान बताते हैं कि यह फसल सर्दियों में ही उगाई जाती है और लगभग 2-3 महीने में तैयार हो जाती है.
खेती करने वाले किसान पिंकी बताते हैं कि गेंदा की खेती शुरू करने से पहले खेत की 2-3 बार जुताई करनी पड़ती है. इसके बाद खेत में बीज बोने के बाद 3-4 बार सिंचाई करनी होती है ताकि पौधे अच्छे से बढ़ सकें. गेंदा की फसल को सही पोषण देने के लिए इसमें एक एमपी और एक यूरिया खाद डाली जाती है. यह खाद पौधों को मजबूती देने और अच्छी गुणवत्ता के फूल तैयार करने में मदद करती है.
बाजार रेट पर निर्भर है दाम
जब फसल तैयार हो जाती है, तो किसान इन फूलों को तोड़कर फरीदाबाद की डबुआ मंडी में बेचने के लिए ले जाते हैं. वहां फूलों के दाम पूरी तरह से बाजार के रेट पर निर्भर करते हैं. कभी रेट ज्यादा मिलते हैं तो कभी कम. लेकिन फिर भी गेंदा की खेती से अच्छा मुनाफा हो जाता है. पिंकी बताते हैं कि उनका परिवार छह लोगों का है और उनकी आजीविका इसी खेती से चलती है. उनका मूल रूप से चंदौसी (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक है. लेकिन अब वे खेड़ी कला गांव में बस गए हैं और यहीं खेती कर रहे हैं.
लाखों में कमाई
अगर मंडी में फूलों के दाम सही मिल जाएं तो तीन महीने में करीब एक लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. खेती के खर्चे निकालने के बाद भी किसानों को अच्छा लाभ हो जाता है. इसलिए गांव में कई और किसान भी अब गेंदा फूल की खेती की ओर बढ़ रहे हैं.
खेती में मेहनत जरूर लगती है. लेकिन अगर सही समय पर फसल तैयार हो और बाजार में अच्छे दाम मिलें तो यह एक फायदेमंद खेती साबित होती है.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 07, 2025, 12:28 IST
किसान ने शुरू की ऐसी खेती, 3 महीने में तैयार हो जाता फसल; लाखों का मुनाफा!