![Urvashi Dholakia](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
उर्वशी ढोलकिया जिन्हें कोमोलिका के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' से जबरदस्त नेम फेम मिल था। वह टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे मशहूर वैंप हैं, जिन्हें उनके विलेन के किरदार के लिए दर्शकों से खूब प्यार मिला है। इसके अलावा 2013 में उर्वशी पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' में भी नजर आ चुकी हैं। लंबे समय बाद अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने उनके जुड़वां बेटों क्षितिज और सागर से लेकर अपने तलाक तक, के बारे में कई खुलासे किए हैं।
16 की उम्र में जुड़वां बच्चों की देखभाल
उर्वशी ढोलकिया ने हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनके जुड़वां बेटों क्षितिज और सागर ने कभी भी अपने पिता के बारे में जानने में रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पति कभी भी अपने बच्चों से कनेक्टेड नहीं थे। उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी की और दो साल बाद तलाक ले लिया जब वह केवल 18 साल की थीं। 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपने पहले पति से तलाक के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने एक अकेली मां के रूप में अपने बच्चों को पाला है।
तलाक के सालों बाद छलका दर्द
उर्वशी ने खुलासा किया कि उनके जुड़वां बेटों ने कभी भी अपने पिता के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने बातचीत की है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है अब हम ये सब नहीं जानना चाहते हैं। मैंने उन्हें बताने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे कुछ नहीं जानना नहीं चाहते थे। फिर मैं भी भूल गई इस बारे में कुछ भी बात करना।' उर्वशी ने अपने एक्स पति के बारे में बात करते हुए खुलासा किया, 'वह कभी भी अपने बच्चों के संपर्क में नहीं थे। जब वे डेढ़ साल के हुए तब से उनकी कोई बात अपने पापा से नहीं हुई है। जब मैं 18 साल की हुई, तब तक मैं एक मां के साथ-साथ एक पिता भी बन चुकी थी।'
एक्ट्रेस ने कमरे में खुद को किया बंद
उर्वशी ने यह भी बताया कि वह तलाक के बाद कैसे टूट गई और इन सबसे कैसे बहार आईं। उन्होंने कहा, 'एक समय ऐसा भी था जब मैंने खुद को एक महीने के लिए एक कमरे में बंद कर लिया था, ताकि मैं खुद को तलाक के बाद शांत कर सकूं। मैंने खुद को पूरी तरह से बंद कर लिया और किसी से बात नहीं की। बस यह पता लगाने के लिए कि इस मामले में आगे कैसे बढ़ना है।' बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस को सुपरहीरो वेब सीरीज 'पावर ऑफ पांच' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने डीजीपी आस्मा मजहर का किरदार निभाया है।