Last Updated:February 07, 2025, 12:20 IST
Dating App Fraud: डेटिंग ऐप के जरिए मैसेज में बात हुई और युवक ने दूसरे युवक को मैसेज करके राजकोट की होटल में बुलाया. इसके बाद की पूरी घटना आपको हैरान कर देगी.
![दोस्त को लेकर मन में जागे गंदे इरादे, हसरत पूरी करने पहुंचे होटल, फिर जो हुआ दोस्त को लेकर मन में जागे गंदे इरादे, हसरत पूरी करने पहुंचे होटल, फिर जो हुआ](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Untitled-design-1-2025-02-a83b4d353a3da77487b9571b48b86f47.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एक युवक को ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से समलैंगिक संबंध बनाने जाना भारी पड़ गया. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
- डेटिंग ऐप के जरिए युवक को होटल में बुलाया गया.
- न्यूड वीडियो बनाकर 65,000 रुपये ट्रांसफर करवाए.
- क्रेडिट कार्ड से 36,800 रुपये का मोबाइल खरीदा.
राजकोट: शहर में रहने वाले 19 वर्षीय युवक को ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से समलैंगिक संबंध बनाने जाना भारी पड़ गया. बीबीए के छठे सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे और सैलून में काम करने वाले युवक ने जामनगर के रहने वाले शैलेन्द्रसिंह प्रकाश नीरबान के खिलाफ राजकोट तालुका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शैलेन्द्रसिंह उर्फ प्रकाश ने 19 वर्षीय छात्र का न्यूड वीडियो बनाकर समाज में बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर जबरन 65,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड से 36,800 रुपये का मोबाइल खरीदवाया.
राजकोट शहर के कालावड रोड पर रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो दिन पहले ग्रिंडर ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति से वीडियो कॉल में बात हुई थी. इसके बाद डेटिंग ऐप के जरिए मैसेज में बातचीत हुई और 4 फरवरी 2025 को उस व्यक्ति का मैसेज आया. उसने कहा कि वह राजकोट में है और होटल नोवा ब्लिस, नाना मावा रोड पर रुका है. शाम 5 बजे होटल पर मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद मैं उससे मिलने होटल गया.
पढ़ें- 25 दिन में टूट गया अमेरिका का सपना, ट्रंप ने पहुंचा दिया वापस, खर्च कर दिए थे लाखों रुपये
होटल में क्या-क्या हुआ?
बातचीत में उसने अपना नाम शैलेन्द्रसिंह उर्फ प्रकाश बताया और कहा कि वह जामनगर का रहने वाला है. इसके बाद हम दोनों कपड़े उतारकर बाथरूम में नहाने गए. वह नहाकर बाहर निकल गया और बाथरूम का दरवाजा खुला था. इस दौरान उसने मेरी जानकारी के बिना मेरा वीडियो बना लिया. बाथरूम से बाहर आने पर उसने मेरा फोन मांगा और मैंने उसे दे दिया. उसने अपने फोन में मेरा बिना कपड़ों का नहाते हुए वीडियो दिखाया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने मुझसे पूछा कि तुम्हारे खाते में कितने पैसे हैं?
मेरे दो अलग-अलग खातों में लगभग 70,000 रुपये थे. उसने 65,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए. इसके बाद वह मुझे एस्ट्रोन चौक स्थित पुजारा टेलिकॉम ले गया और वहां मेरे क्रेडिट कार्ड से 36,800 रुपये का मोबाइल फोन खरीदा. फिर हम दोनों वापस होटल आए. उसने मेरे मोबाइल से डेटिंग ऐप भी डिलीट कर दी और धमकी दी कि अगर तुमने किसी को इस बारे में बताया तो मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा.
First Published :
February 07, 2025, 12:20 IST