Last Updated:February 07, 2025, 09:35 IST
Agriculture Tips: अगर आप किसान हैं, और खेती के जरिए लखपति नहीं करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी लकड़ी के लिए बागवानी करने के लिए बताने जा रहे हैं, जो कुछ ही सालों में आपको करोड़पति बना सकती है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- मालाबार नीम की बागवानी से हो सकती है करोड़ों की कमाई.
- 6 साल में 350 पौधों से 21 लाख की आमदनी.
- 10 साल में एक पेड़ से 30 हजार की हो सकती है कमाई.
पश्चिम चंपारण:- जिले के अधिकतर किसान अपनी बंजर भूमि पर मुख्य रूप से सफेदा और पॉपुलर के पौधे लगाते हैं. एक तरफ सफेदा, जहां खेतों से पानी और नमी को सोख लेता है, तो वहीं पॉपुलर के पत्तों के झड़ने से खेतों में फसल की पैदावार नहीं हो पाती है. इस समस्या से परेशान किसानों ने एक ऐसा रास्ता निकाला, जिसके ज़रिए वो खेती किसानी के साथ कुछ सालों में एक नए कारोबार की नींव रख सकते हैं. दरअसल, किसानों ने सफेदा तथा पॉपुलर के पौधों की जगह टिंबर की उत्तम क्वालिटी वाली लकड़ी के लिए मालाबार नीम की बागवानी का रास्ता खोजा है. जानकर बताते हैं कि मीलिया दुबिया की बागवानी बेहद कम लागत में करोड़ों की कमाई का सुनहरा जरिया है. इन इमारती लकड़ियों की बागवानी कर रहे किसान रविकांत बताते हैं, कि उन्होंने इन लकड़ियों से 6 साल में ही 20 लाख की आमदनी की है. तो चलिए किसान से जानते हैं इसके बारें में, क्या खर्चा आता है, और क्या है इसकी बागवानी का तरीका
6 साल में की 20 लाख रूपए की आमदनी
पिछले 25 वर्षों से खेती किसानी तथा मालाबार नीम जैसी अन्य इमारती लकड़ियों वाले पेड़ की बागवानी कर रहे, किसान रविकांत पांडे बताते हैं कि मालाबार नीम से उन्होंने सिर्फ 6 साल में 20 लाख से ऊपर की आमदनी कर ली है. रविकांत की मानें तो, मालाबार नीम के एक पौधे की कीमत करीब 30 रुपए होती है. यदि कोई किसान एक एकड़ की भूमि पर 10 फीट की दूरी के अनुसार इस पौधे को लगाता है, तो इसमें लगभग 350 पौधे आसानी से आ जाएंगे, जिसकी लागत महज़ 10,500 रुपए आती है
350 पौधों से 21 लाख की आमदनी
बकौल रविकांत, मजे की बात यह है कि मालाबार नीम के पौधे सिर्फ 6 साल में इस तरह तैयार हो जाते हैं, कि आप उनकी लकड़ियों को आसानी से किलोग्राम के अनुसार बेच सकते हैं. इतने समय में तैयार हुए मालाबार नीम के पेड़ से करीब 10 क्विंटल तक लकड़ी प्राप्त होती है, जिसे आप 600 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत पर आसानी से बेच सकते हैं. इस प्रकार 6 साल में एक पेड़ से 6000 रुपए, तो एक एकड़ में लगे 350 पेड़ों से करीब 21 लाख रुपए की आमदनी आसानी से
कर सकते हैं
एक हज़ार रूपए स्क्वायर फीट की कीमत
गौर करने वाली बात यह है कि यदि आप इस पेड़ को 10 साल के लिए छोड़ देते हैं, तो उस वक्त उनकी कीमत बहुत अधिक हो जाती है. दरअसल, 10 साल में मालाबार नीम पेड़ की टिंबर क्वालिटी बहुत अच्छी हो जाती है, ऐसे में उन्हें किलो पर न बेचकर, सीधे फर्नीचर कंपनी वालों को बेचा जाता है. जहां इसकी कीमत एक हजार रुपए/स्क्वायर फीट हो जाती है.
10 सालों में करोड़ों की कमाई
खास बात यह है कि 10 साल में मालाबार नीम के एक पेड़ से 30 से 50 स्क्वायर फीट तक लकड़ी मिल जाती है. यदि आप 30 स्क्वायर फीट के अनुसार भी लेकर चलें तो, 10 साल में एक पेड़ बड़ी आसानी से 30 हजार रुपए तक का हो जाता है. ऐसे में एक एकड़ में लगाए गए 350 पेड़ों से आप एक करोड़ से ऊपर की कमाई कर सकते हैं.
Location :
Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 09:35 IST
10 साल में ही किसान को करोड़पति बना सकता है ये पेड़, कीमत हो जाती है लाखों में