Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 07, 2025, 12:13 IST
Donkey Route: करनाल में डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले 4 एजेंटों पर केस दर्ज हुआ है। डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि 144 केस दर्ज हुए और 83 कबूतरबाज गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस की धरपकड़ जारी है.
हाइलाइट्स
- करनाल में 4 एजेंटों पर केस दर्ज हुआ।
- 83 कबूतरबाज गिरफ्तार, 144 केस दर्ज।
- डिपोर्ट हुए 33 हरियाणवी, 7 करनाल के।
करनाल. हरियाणा के करनाल में डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले 4 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हाल ही में यूएस से डिपोर्ट होकर घर लौटे करनाल के तीन लोगों ने केस दर्ज करवाया है और करनाल पुलिस ने अबइमिग्रेशन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, पुलिस ने शिकायकर्ता और आरोपी का नाम शेयर नहीं किए हैं. जानकारी के अनुसार, करनाल के मधुबन, राम नगर और असंध थाने में केस दर्ज किए गए हैं. उधर, 104 भारतीय डिपोर्ट होकर आए हैं, जिसमें 33 हरियाणा के और 7 करनाल जिले के हैं.
करनाल के डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी दी कि पिछले एक साल में लगभग 144 केस दर्ज हुए हैं और 83 कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग लोगों को झांसा देकर या इलीगल माध्यम से विदेश भेजते हैं. साथ ही 37 के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है, जिसमें दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कबूतरबाज शामिल हैं.
डीएसपी ने बताया कि हाल ही में डिपोर्ट होकर हरियाणा के 33 लोग आए हैं, जिनमें से 7 करनाल जिले के हैं. अगर उनकी तरफ से किसी भी एजेंट के खिलाफ शिकायत आती है, तो सभी तथ्यों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इलीगल माध्यम से ना भेजें. केवल स्टडी वीजा या लीगल माध्यम से ही विदेश भेजें, क्योंकि इसमें पैसे और समय का नुकसान हो सकता है और जिंदगी का खतरा भी रहता है.
डीएसपी ने कहा कि अगर कोई भी डिपोर्ट व्यक्ति पुलिस को शिकायत देगा, तो पुलिस उस एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करेगी. साथ ही, बहुत सारे लोग बिना रजिस्टर्ड और बिना लाइसेंस के इमिग्रेशन का काम करते हैं, तो लोगों को उनसे बचना चाहिए. पुलिस भी लगातार ऐसे लोगों की धरपकड़ करती रहती है और आगे भी जारी रहेगी, जो कबूतरबाजी करते हैं और लोगों को झांसे में फंसाकर विदेश भेजते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 12:13 IST