Last Updated:February 07, 2025, 12:13 IST
तुलसी का पौधा चाहे हरा हो या सूखा, दोनों ही रूपों में शुभ माना जाता है. सूखी तुलसी को सही तरीके से उपयोग करने से न केवल आध्यात्मिक लाभ मिलता है, बल्कि यह आर्थिक और मानसिक शांति भी प्रदान करती है. इसलिए, अगर आपक...और पढ़ें
![अपशगुन नहीं घर में सूखी तुलसी का होना, करेंगे ये अचूक उपाय तो... अपशगुन नहीं घर में सूखी तुलसी का होना, करेंगे ये अचूक उपाय तो...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/tulsi-2025-02-29db713ad32e23ae53b49e0fef642bc5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
तुलसी के पत्तों से करें अचूक उपाय.
हाइलाइट्स
- सूखी तुलसी का सही उपयोग शुभ होता है.
- धन और सुख-समृद्धि के लिए सूखी तुलसी का उपाय करें.
- सूखी तुलसी का चूर्ण नहाने के पानी में मिलाएं.
हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. इसे देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और इसकी पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. लेकिन कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या यह अपशगुन होता है? ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूखी तुलसी को घर में रखना बुरा नहीं माना जाता, बल्कि इसे सही तरीके से उपयोग करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि सूखी तुलसी से जुड़े कुछ अचूक उपाय जो आपको आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति दिला सकते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव दीक्षित से…
धन और सुख-समृद्धि के लिए करें यह उपाय
अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे घर से बाहर फेंकने की बजाय, उसके पत्तों को इकट्ठा करके गंगाजल के साथ किसी पवित्र स्थान पर रखें. इसके बाद उन पत्तों को जल में प्रवाहित करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
सूखी तुलसी का चूर्ण बनाकर करें प्रयोग
सूखी हुई तुलसी को पीसकर उसका चूर्ण बना लें और इसे रोज़ाना नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से शरीर और मन दोनों शुद्ध रहते हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी कुंडली में ग्रह दोष होते हैं.
व्यापार में सफलता के लिए करें यह उपाय
अगर व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो सूखी तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या कैशबॉक्स में रखें. इससे धन की बरकत बनी रहती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा अगर घर में कलह-क्लेश और अशांति बनी रहती है तो तुलसी की सूखी पत्तियों को हवन सामग्री में मिलाकर हर पूर्णिमा या अमावस्या के दिन हवन करें. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है और पारिवारिक संबंधों में मधुरता लाता है.
बुरी नजर से बचाव के लिए तुलसी का उपाय
अगर किसी व्यक्ति को बार-बार बुरी नजर लगती है या घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, तो सूखी तुलसी को जला कर उसका धुआं पूरे घर में फैलाएं. इससे बुरी नजर और नकारात्मकता दूर होती है.
First Published :
February 07, 2025, 12:13 IST