Agency:News18India
Last Updated:February 07, 2025, 11:38 IST
Madhya Pradesh: अगर पुलिस चाहे तो किसी अपराध को रोका जा सकता है या अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकता है. यह खुद मध्य प्रदेश के राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने सिद्ध कर दिया है. उनकी हर तरफ वाहवाही हो रही है और ...और पढ़ें
![SP साहब तो 'सिंघम' निकले, पहले पकड़ते, फिर समझाते और ले लेते हैं लूटा हुआ माल SP साहब तो 'सिंघम' निकले, पहले पकड़ते, फिर समझाते और ले लेते हैं लूटा हुआ माल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-voting-1600-x-900-px-1200-x-900-px-4-2025-02-8a83cb8346152f8b21414b67e437886e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राजगढ़ के एसपी आदित्य मिश्रा
हाइलाइट्स
- कर्नाटक पुलिस को चोरी हुए जेवरात सौंपे गए.
- हरियाणा की बैंक से चोरी के 9.7 लाख रुपये भी रिकवर किए.
- राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने 3 दिन में जेवरात बरामद किए.
राजगढ़: अगर पुलिस चाहे तो किसी अपराध को रोका जा सकता है या अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकता है. यह खुद मध्य प्रदेश के राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने सिद्ध कर दिया है. उनकी हर तरफ वाहवाही हो रही है और हो भी क्यों न उनकी अंगूठी पहल रंग ला रही है. एक के बाद एक मामले को वो झट से सॉल्व कर दे रहे हैं. जी हां, हाल ही में 2 फरवरी को कर्नाटक राज्य से चोरी हुए लाखों के जेवरात को 3 दिन में ही गांव से बरामद कर लिए. बाद में इन जेवरातों को कर्नाटक पुलिस को सौंप दिया. इतना ही नहीं, एक हरियाणा की बैंक से चोरी किए गए रुपयों को भी रिकवर करवाएं हैं.
यह है कर्नाटक से चोरी का मामला
दरअसल, कर्नाटक राज्य के विजयपुर जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 2 फरवरी 2025 को शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डन से एक महिला के पास रखे बैग में आभूषण चोरी हो गए थे. घटना के बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. वहीं घटना को लेकर आदर्श नगर थाना में मामला दर्ज हुआ था. इधर, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला की कड़ियां का 20 वर्षीय लड़का महिला से बैग लेकर फरार हुआ है.
लगभग 17 लाख रुपये का जेवरात बरामद
इसके बाद, कर्नाटक पुलिस ने राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से संपर्क किया और कर्नाटक पुलिस बोड़ा थाना पहुंची. बोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम कड़िया गांव के कुछ लोगों से संपर्क किया गया. कड़िया गांव के लोगों ने राजगढ़ एसपी के नवाचार और जागरूकता से जागरूक होकर शख्स ने सोने के आभूषण वापस लौटा दिए. चोरी हुए आभूषण की कीमत लगभग 17 लाख रुपये थी. बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने कर्नाटक राज्य की पुलिस को जेवरात सौंप दिए थे.
लोगों को बातचीत के जरिए करते हैं जागरूक
कुछ दिन पूर्व गुलखेड़ी में बोड़ा पुलिस द्वारा और सांसी समाज के कर्मचारी संगठन द्वारा जागरूकता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें अन्य अपराधिक लोगों के बीच कई विषय पर संवाद भी हुआ और लोग अच्छे कार्य करने के लिए जागरूक हुए हैं. इसी की वजह से आज ये 24 तोला सोना लगभग 17 लाख रुपये का आभूषण चोरों से रिकवर हुआ है.
बोड़ा थाना प्रभारी का बेक टू बेक एक्शन
कर्नाटक के बाद अब हरियाणा की बैंक चोरी का माल बरामद कराया है. भिवानी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैन ब्रांच से 10 लाख रुपये का बैग चोरी का मामला सामने आया था. बोड़ा पुलिस ने भिवानी के चोरी के 9 लाख सत्तर हजार रुपये रिकवर भी करा लिए. एसपी आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में लगातार अपराधियों को पकड़ा जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश में जिला राजगढ़ आरोपियों को पकड़ने में अव्वल बन गया है.
Location :
Rajgarh,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:38 IST
SP साहब तो 'सिंघम' निकले, पहले पकड़ते, फिर समझाते और ले लेते हैं लूटा हुआ माल