UGC NET December 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इस नोटिफिकेशन के तहत यूजीसी नेट दिसंबर के लिए के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सीधे इस लिंक https://ugcnetdec2024.ntaonline.in/site/login के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं.
यूजीसी नेट के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 19 नवंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2024
फॉर्म में सुधार की तिथि: 12-13 दिसंबर 2024
परीक्षा की अवधि: 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025
UGC NET December 2024 ऐसे करें आवेदन
यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र की जानकारी और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी.
यूजीसी नेट का महत्व
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए किया जाता है. यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है.
जून 2024 सेशन के दौरान परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें सामने आई थीं. परीक्षा के पेपर का स्क्रीनशॉट लीक होने की सूचना के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद, संशोधित तिथियों के साथ परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें…
FCI में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें, 80000 महीने की है सैलरी
Tags: Entrance exams, Ugc
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:40 IST