Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 12:10 IST
Lakhimpur Kite Competition: यूपी के लखीमपुर खीरी में गोला टूरिज्म संगठन द्वारा पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 50 युवाओं ने भाग लिया. जहां प्रथम दिवस-A और B ग्रुप में चयनित 5-5 प्रतिभाग...और पढ़ें
पहले बार हुआ पतंग महोत्सव युवा ने उड़ाई पतंग पाया इनाम
हाइलाइट्स
- लखीमपुर खीरी में पहली बार पतंग महोत्सव आयोजित हुआ.
- 50 युवाओं ने पतंग प्रतियोगिता में भाग लिया.
- उज्ज्वल गुप्ता और शिवम साहनी विजेता बने.
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के गोला छोटी काशी में पहली बार पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां की पतंगबाजी देश के प्राचीन आयोजनों में से एक है. जहां पतंगे प्राचीन काल में संदेश देने के काम में आती थी. इसके अलावा पतंग बाजी का खेल मनोरंजन का मुख्य माध्यम हुआ करता था. आज पतंग बाजी में प्राण घातक चाइनीज मांझे का इस्तेमाल होने लगा है. परंतु गोला छोटी काशी में होने वाले पतंग महोत्सव में बिना चाइनीज माझे का प्रयोग कर पतंग महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ. इस महोत्सव में कुल 50 लोगों ने हिस्सा लिया.
पतंग महोत्सव का आयोजन
यहां 2 दिवसीय छोटी काशी पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. प्रतिभागियों भारी उत्साह देखने को मिला एवं साथ ही उपस्थित नागरिकों में उनकी पुरानी स्मृति का संचार हो उठा. जहां प्रथम दिवस-A और B ग्रुप में चयनित 5-5 प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड के लिए पतंग उड़ाई.
प्रथम दिवस-A ग्रुप में आदिल खान, मोहम्मद उजैर, अमन अली, हिमांशु गुप्ता, उज्ज्वल गुप्ता एवं ग्रुप बी में शिवम साहनी, हिमांशु सिंह, उदय मिश्र, आदित्य दीक्षित एवं रौनक तिवारी थे, जिन्होंने फाइनल राउंड में जाने के लिए प्रतिस्पर्धा की. इनमें से उज्ज्वल गुप्ता और शिवम साहनी ने फाइनल राउंड में प्रतिस्पर्धा की और विजेता उज्ज्वल गुप्ता एवं उप विजेता शिवम साहनी रहे. जिन्हें अतिथियों द्वारा क्रमशः 5100 रुपए, 2100 रुपए का नगद पुरस्कार, चमचमाती ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया.
रुद्रांश मिश्र को मिला प्रथम पुरस्कार
जूनियर वर्ग में रुद्रांश मिश्र को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिन्हें 2100 रुपए का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू की ओर से दिया गया. सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर विधायक गोला अमन गिरि एवं पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू द्वारा छोटे बच्चों के साथ पतंग उड़ाई गई एवं अपने बीते दिनों का स्मरण किया गया.
छोटी काशी के लोगों को चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने के लिए शपथ दिलाई गई. चाइनीज मांझे को त्यागने और उसका प्रयोग न करने के लिए सभी प्रतिभागियों को नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू द्वारा शपथ भी दिलाया गया.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 12:10 IST
UP में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन, टॉपर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 5100 रुपए