सोशल मीडिया पर कई पोस्ट रोजाना वायरल होते रहते हैं जिनमें कई तरह के दावे किए जाते हैं, इनमें से कुछ तो सच होते, लेकिन कुछ झूठ की बुनियाद पर टिके होते हैं। ऐसे में आम आदमी उनके फरेब में फंस जाता है। ऐसे में इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम आपके लिए इन दावों के जड़ तक जाते हैं। ऐसे ही एक दावा किया जा रहा कि हाल ही में टाटा ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम में पुरस्कार जम्मू और कश्मीर (J&K) के सांसद शेख अब्दुल राशिद जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है, को सम्मानित किया, जो दावा पूरी तरह गलत है।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया कि जम्मू और कश्मीर (J&K) के सांसद शेख अब्दुल राशिद, जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है, को हाल ही में टाटा ट्रस्ट द्वारा वित्त पोषित एक कार्यक्रम में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
INDIA TV Fact Check
इन पोस्ट को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि राशिद, जो यूएपीए के तहत आतंकी फंडिंग के आरोप में जेल में है, को टाटा ट्रस्ट्स और दिल्ली टुडे ग्रुप द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम में रतन टाटा विजनरी आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
INDIA TV Fact Check
क्या मिला पड़ताल में?
इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इसे लेकर गूगल पर सर्च किया हमें इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमने टाटा ट्रस्ट की वेबसाइट पर भी खंगाला, जहां हमें इससे जुड़ी सच्चाई का पता चला। टाटा ट्रस्ट ने इस दावे को लेकर अपना एक बयान जारी किया की सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह निराधार है। उनके द्वारा फंड किए गए कोई भी कार्यक्रम में इंजीनियर राशिद को सम्मानित नहीं किया गया।
Fact Check
इसके लिए उन्होंने अपना एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसे आप
देख सकते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने कमेंट बॉक्स में इस दावे की सच्चाई के बारे में जानकारी दी है।
क्या निकला निष्कर्ष?
इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह गलत पाया गया कि टाटा ट्रस्ट ने या टाटा ट्रस्ट के द्वारा फंड किए गए किसी कार्यक्रम में इंजीनियर राशिद को अवार्ड से नवाजा गया है। अत: यह दावा पूरी तरह गलत (False) पाया गया।