Valentine's Week 2025: प्यार को जिंदगी, प्यार को दोस्ती, प्यार को चैन और सुकून, प्यार को हर खुशी कहा जाता है. यूं तो फरवरी का पूरा महीना ही प्यार से भरा हुआ है लेकिन 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच का समय कुछ अलग ही होता है. वैलेंटाइंस डे आने से पहले के ये 7 दिन बेहद खास होते हैं. इनमें ऐसा लगता है मानो हवा में, पानी में, पेड़ों में, धरती में, इमारतों और यहां तक कि हर-छोटी बड़ी चीज तक में प्यार घुल गया है. कुछ कपल्स तो इन 7 दिनों की पूरी सूची रटे-रटाए होते हैं तो कुछ अगर अभी-अभी प्यार में पड़े हैं तो इन दिनों से थोड़े अंजान रहते हैं. ऐसे में यहां देखिए वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट (Valentine Week Full List) और जानिए हर दिन की क्या है खासियत.
नींद से लेकर शरीर में आयरन की कमी के लिए कौनसा फल है अच्छा, बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट
वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट | Valentine Week 2025 List
7 फरवरी, शुक्रवार - रोज़ डे (Rose Day)
8 फरवरी, रविवार - प्रपोज डे (Propose Day)
9, फरवरी, रविवार - चॉक्लेट डे (Chocolate Day)
10, फरवरी, सोमवार - टेडी डे (Teddy Day)
11 फरवरी, मंगलवार - प्रोमिस डे (Promise Day)
12 फरवरी, बुधवार - हग डे (Hug Day)
13 फरवरी, गुरुवार - किस डे (Kiss Day)
14 फरवरी, शुक्रवार - वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day)
रोज़ डे
यह दिन प्यार के इकरार की शुरुआत के रूप में देखा जाता है. इस दिन अपने पार्टनर को या आप जिसे अपना वैंलेंटाइन बनाना चाहते हैं उसे गुलाब दिया जाता है. प्रेमी तो अपनी प्रेमिकाओं के ऑफिस तक में इस दिन गुलाब भेज दिया करते हैं.
प्रपोज डे
प्रपोड डे पर अपने प्यार का इजहार किया जाता है. बातें घुमा-फिराकर नहीं की जातीं बल्कि कह दिया जाता है कि हां, तुमसे प्यार है. प्यार इस दिन उफान भरता है और अगर दो लोग सचमुच एक दूसरे को एक ही शिद्दत से चाहते हैं तो प्रपोज डे सफल मान लिया जाता है.
Photo Credit: pixabay
चॉक्लेट डे
चॉक्लेट बहुत से लोगों की फेवरेट होती है और प्यार (Love) की बात की जाए तो एकदूसरे को चॉक्लेट देना बेहद अच्छा लगने लगता है. चॉक्लेट प्यार की पहली पुरवाई का पहला गिफ्ट भी कहा जा सकता है.
टेडी डे
अब बारी आती है वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी टेडी डे की. टेडी डे नाम से ही जाहिर है कि इस दिन प्रेमी (Couple) एकदूसरे को गिफ्ट में टेडी देते हैं. अगर दोनों ना सही तो लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी दिया करते हैं. गर्लफ्रेंड्स टेडी को पाकर बेहद खुश भी होती हैं.
प्रोमिस डे
प्रोमिस डे प्यार का वादा करने का दिन है. प्रोमिस डे पर प्रेमी जोड़ा एकदूसरे से कई तरह के वादे करते हैं और वादों को निभाने की कसम खाते हैं. यह दिन एकदूसरे के साथ रिश्ते को पक्का करने का दिन भी कहा जाता है जिसमें विश्वास, आपसी प्रेम और समर्पण की झलक दिखती है.
हग डे
एकदूसरे के गले लगना भला किस कपल को अच्छा नहीं लगता होगा. हग डे पर प्रेमी मिलते हैं और एकदूसरे के गले लगते हैं. गले लगना सुकून तो देता ही है साथ ही प्यार का एहसास भी देता है.
किस डे
वैलेंटाइन डे का सातवां दिन है किस डे. यह दिन रोमांस (Romance) और रोमांच से भरपूर होता है. किस प्यार के इजहार के लिए, आपसी करीबी महसूस करने के लिए और एकदूसरे के लिए महसूस किए जाने वाले आकर्षण को पूरा करने के लिए किया जाता है.
वैलेंटाइंस डे
वैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद आता है वैलेंटाइंस डे. इस दिन कपल्स मिलते हैं, एकदूसरे के साथ कहीं बाहर जाते हैं, डिनर वगैरह करते हैं, डेट्स पर निकलते हैं, हाथों में हाथ डालें, आंखों में आखें डाले अपने प्यार का इजहार करते हैं. कपल्स वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग तरह के प्लांस बनाते हैं. इस दिन का मकसद अपने पार्टनर के साथ समय बिताना और प्यार में डूब जाना है.