मुंबई: पवई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के परिसर में एक तेंदुआ देखा गया। यह तेंदुआ एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया। वीडियो फुटेज में तेंदुआ परिसर के एक सुनसान इलाके से गुजरता हुआ नजर आ रहा है। आईआईटी परिसर में तेंदुए के दिखने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं और इस घटना को लेकर सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ गई है। इससे पहले भी पवई के तुलसी झील के पास स्थित IIT बॉम्बे परिसर में एक तेंदुआ देखा गया था।
आईआईटी बॉम्बे में तेंदुआ के दिखने का यह दूसरा मामला है, जिससे पता चलता है कि इस इलाके में जंगली जानवरों की सक्रियता बढ़ रही है। तेंदुआ मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है और इस इलाके के करीब हरे-भरे इलाके और वन्यजीवों के आवास हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह तेंदुआ अपने प्राकृतिक आवास से बाहर आकर यहां इस परिसर में घुस गया होगा।
खबर अपडेट हो रही है...
ये भी पढ़ें-
"चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए", दिल्ली इलेक्शन से पहले CM ने लगाई गुहार