VTR में शुरू हुआ रोमांच का सफर...दुर्लभ जीवों के गढ़ में सफारी, जानें रेट

2 hours ago 1

X

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक तस्वीर 

पश्चिम चम्पारण. मॉनसून की विदाई के साथ ही बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में स्थित, सूबे के एकमात्र टाइगर रिज़र्व में रोमांच का सफर शुरू हो चुका है. बिहार सहित दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के लिए सोमवार से औपचारिक पर्यटन सत्र का शुभारंभ हो रहा है. इस सत्र में पर्यटक न केवल 900 वर्ग किलोमीटर में फैले जंगलों का आनंद लेंगे, बल्कि वाइल्ड लाइफ के सबसे एपेक्स शिकारी जीवों जैसे; बाघ, तेंदुआ, भालू, लकड़बग्घा, भेड़िया, जंगली कुत्ता, स्लॉथ बियर इत्यादि सहित कुछ बेहद ही दुर्लभ जीवों का भी दीदार कर सकेंगे.खास बात यह है कि पर्यटकों के ठहरने के लिए VTR के विभिन्न रेंजों में बेहतर व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है.

VTR के इन रेंजों में हैं ठहरने की उत्तम व्यवस्था
टाइगर रिज़र्व के वाल्मिकि नगर रेंज में पर्यटकों के ठहरने के लिए कुल 26 कमरे उपलब्ध हैं. इसके अलावा वहां प्राइवेट होटल्स की भी सुविधा है. वहीं, मंगुराहां रेंज में कुल 13 कमरे, गोबर्धना में 4 ईको हट तथा 4 टेंट हाउस, वाल्मीकि नगर के कोतराहा में 1 डोरमेट्री हॉल और 2 ईको-हट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि इस पर्यटन सत्र में 25 अक्टूबर से हर सप्ताह पटना से दो और तीन दिवसीय टूर पैकेजों का संचालन किया जाएगा.

दो दिवसीय टूर पैकेज (भाया-मुजफ्फरपुर) के लिए
6 व्यक्तियों के लिए: ₹4,500 प्रति व्यक्ति
13 व्यक्तियों के लिए: ₹3,600 प्रति व्यक्ति
16 व्यक्तियों के लिए: ₹3,900 प्रति व्यक्ति देना होगा.

तीन दिवसीय टूर पैकेज (भाया-वैशाली) के लिए 
6 व्यक्तियों के लिए 5,500 रुपया प्रति व्यक्ति
13 व्यक्तियों के लिए: ₹4,800 प्रति व्यक्ति
16 व्यक्तियों के लिए: ₹5,100 प्रति व्यक्ति देना होगा.

इन स्थलों पर का कर सकेंगे दीदार
बता दें कि इसके अलावा पटना-मंगुराहां-पटना मार्ग पर दो दिवसीय पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिसकी दरें 3200 से 4100 रुपए प्रति व्यक्ति तक है.खाद बात यह है कि एक दिवसीय टूर पैकेज बेतिया-वाल्मीकिनगर-बेतिया की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिसकी दर 1200 रुपया प्रति व्यक्ति है. प्रत्येक पैकेज में परिवहन, अल्पहार, भोजन, जंगल सफारी, मोटरबोट, ईको-पार्क, कौलेश्वर झूला, गोल घर, व्यू प्वाइन्ट, आवासन, लालभितिया सनसेंट प्वाइन्ट, सोफा मंदिर, नरदेवी मंदिर, वाल्मीकि आश्रम, जटाशंकर मंदिर, कौलेश्वर मंदिर, थारू सांस्कृतिक कार्यक्रम, वन्यजीव आधारित फिल्म शो, भितिहरवा गाँधी आश्रम, लौरिया नन्दगढ़, शांती स्तूप, वैशाली, एवं केसरिया स्तूप के भ्रमण सहित नेचर गाईड अन्य लौजिस्टक भी सम्मलित है.

बुकिंग के लिए यहां करें विजिट
जंगल सफारी भ्रमण तथा टूर पैकेज के ऑनलाईन आरक्षण के लिए आरक्ष के वेबसाईट www.valmikitigerreserve.com पर जा कर बुकिंग करना होगा. इसके साथ ही विशेष जानकारी के लिए टूर समन्वयन, बेतिया 6207283609, वाल्मीकिनगर 9162219095, मंगुराहां 9973909350, 6205671631 एवं गोबर्धना 9733093351 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Champaran news, Local18

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 14:43 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article