Last Updated:January 12, 2025, 11:24 IST
Ambala Weather Update: अंबाला का मौसम अचानक से बदल गया है. पिछले कई दिनों से जहां लोग कोहरे से परेशान थे, वहीं रविवार सुबह बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया. जानें मौसम का ताजा हाल...
अंबाला: अंबाला में बीते दिनों काफी ज्यादा धुंध देखने को मिल रही थी. लेकिन, रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला और सुबह से बारिश हो रही है. अब बारिश से ठिठुरन भी बढ़ी है. वहीं, लोग बारिश में छतरी और रेनकोट पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं और लोगों की मानें तो तापमान में भारी गिरावट है.
वहीं, बारिश के कारण नेशनल हाईवे पर वाहनों रफ्तार धीमी पड़ गई है. वाहन चालक दिन में लाइट जलाकर वाहन चला रहे हैं. वहीं, लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए रवि कुमार ने बताया कि काफी दिनों से अंबाला में सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा था, लेकिन आज सुबह जैसे ही वह उठे तो देखा कि बाहर काफी ज्यादा बारिश हो रही है.
वहीं, सूरज गुप्ता ने कहा कि काफी ज्यादा बारिश हो रही है और अनुमानित यह बारिश सुबह 4:00 बजे शुरू हुई थी. तब से लेकर अब तक हो रही है. उन्हें चंडीगढ़ किसी जरूरी काम से जाना था, लेकिन अब वह बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं. कहा, फिलहाल लगता है कि बारिश के बाद मौसम खुल सकता है और धुंध भी अब इतनी नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बारिश से मगर ठिठुरन तो बढ़ी है और वह धूप निकलने का अब इंतजार करेंगे.