Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 12:29 IST
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, अंतिम तिथि 10 फरवरी है. योजना का उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है.
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन शुरू.
- योजना का उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्रों को मुफ्त कोचिंग देना.
- आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.
सीकर. घर से दूर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थी सरकारी मदद के लिए इसमें आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थी को इस योजना में आवेदन के लिए स्वयं की एसएसओ आईडी से एसजेएमएस एसएमएस एप जाकर इसमें अपना आवेदन भर सकते हैं. इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी रखी है.
आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
आपको बता दें कि राजस्थान के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, अल्पसंख्यक वर्ग तथा विशेष योग्यजन पात्र हैं. शर्त ये है कि विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावक राजकीय कर्मिक नहीं हों तथा वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ये है पात्रता
योजना के तहत यूपीएससी की तैयारी के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. विभिन्न सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षा 12वीं में कम से कम 60 फीसदी, आरएएस व अधीनस्थ सेवा की प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्नातक व 12वीं में 60 फीसदी, आरपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्नातक व 12वीं 50 फीसदी, रीट के लिए बीएड या बीएसटीसी व 12वीं में 50 फीसदी, कांस्टेबल परीक्षा के लिए 10वीं में 50%, बैंकिंग या बीमा की परीक्षा के लिए यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान की स्नातक की डिग्री में 50%, आरआरबी परीक्षा के लिए स्नातक में अध्ययनरत व 12वीं में 50% अंक होने चाहिए.
IIT और NEET के ये पात्रता
इसके अलावा इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत नि:शुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए 10वीं में 50% अंक, 11वीं या 12वीं में अध्ययनरत या 12वीं पास और 10वीं पास किए 3 वर्ष से अधिक समय नहीं बीता हो.
क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना तहत प्रोफेशनल कोर्स और भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी मदद दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना और उन्हें सरकारी नौकरियां हासिल करने में मदद करना है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 12:29 IST